close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

झौपडी़ में रहने वाले ग्रामीणो को सरकार की दीवाली गिफ़्ट, 2714 को मिले मुफ़्त पक्के मकान

New Home
  • झौपडी़ में रहने वाले ग्रामीणो को सरकार की दीवाली गिफ़्ट,
  • 2714 को मिले मुफ़्त पक्के मकान

ग्वालियर – ग्वालियर के गांवों में घासफ़ूस की झोपड़ी कच्चे और पाटौर वाले मकान में रहने वाले ग्रामीणो को दीवाली के मौके पर खास तोहफ़ा मिला उन्हें मुफ़्त पक्के मकान ही नही मिले बल्कि बिजली की रौशनी और सर्वसुविधाओं की सौगात भी मिली और यह खुशी आज ग्रह प्रवेश कराकर उन्हें दी केन्द्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने ।

मौका था ग्वालियर के बरई गांव में आयोजित कार्यक्रम का जिसमें बाकायदा यज्ञमण्डप बना था और केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह के साथ 25 परिवारों (हितग्राही) ने धार्मिक मन्त्रोच्चारणो के साथ विधिविधान से पूजा अर्चना की और इन 25 परिवारों सहित अंचल के 2714 परिवारो को केद्रीय मंत्री ने ग्रह प्रवेश कराया । और वीडीओ काँन्फ़्रेसिन्ग के जरिये उनसे बातचीत भी की, इन 25 परिवारो ने प्रवेश से पूर्व अपने मकानों पर विधिवत मंगल कलश भी स्थापित किये । दृष्य बेहद सुखद एवं विहंगम था ।

इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री तोमर ने कहा कि सरकार ने पक्के मकान देने के साथ इन्हें सर्वसुविधायुक्त भी बनाया है, उज्जवला योजना से निशुल्क गैस कनेक्शन सिलेंडर सहित रसोई, शौचालय स्नानागार इसके अलावा दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना के तहत निशुल्क विद्युत कनेक्शन भी सभी को दिये गये है, तोमर ने बताया कि मध्यप्रदेश में 11 लाख और देश में 1 करोड़ जरूरतमंद हितग्राहियों को यह पक्के मकान सरकार सन् 2019 तक देगी, इस दौरान तोमर ने जिला प्रशासन एवं जिला पंचायत को ग्वालियर को खुले में शौच मुक्त करने पर बधाई भी दी ।

इस कार्यक्रम में मौजूद कांग्रेस विधायक लाखन सिंह ने शिकायती लहजे में कहा कि सरकार और उसके मंत्री हम जनप्रतिनिधिओ की लगातार उपेक्षा करते आ रहे है उन्होने केन्द्रीय मंत्री से इस पक्षपात को समाप्त करने की मांग भी की,और तोमर यह सुनकर मंच पर बैठे मुस्कराते रहे ।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!