- सरकार ने डीजल पैट्रोल के दाम घटाये
- आमजन और किसान को मिलेगा लाभ: मुख्यमंत्री
भोपाल – मध्यप्रदेश सरकार ने डीजल पैट्रोल के दामों में कमी की है डीजल 4 रु. और पैट्रोल 1.70 रु. प्रतिलीटर सस्ता हुआ है आज रात 12 बजे के बाद नई दरे लागू हो जायेंगी।
प्रदेश के वित्तमंत्री जयंत मलैया ने यह घोषणा करते हुएं बताया कि सरकार ने डीजल पर लगने वाले वेट टेक्स में 5 फ़ीसदी और पैट्रोल पर 3 फ़ीसदी की कमी की है वही डीजल में लगने वाला ढेड प्रतिशत अधिभार भी खत्म कर दिया है जिससे डीजल के दामों में 4 रु. प्रतिलीटर की और पैट्रोल के दामों में प्रतिलीटर 1 रु. 70 पैसे की कमी होगी ।वही मलैया ने बताया कि डीजल पैट्रोल के मूल्य में कमी किये जाने से 2 हजार करोड़ के राजस्व का घाटा होगा।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सरकार ने जनहित में यह फ़ैसला लिया है डीजल के दामों में हुई कमी से किसानों को लाभ मिलेगा वही टाँस्पोर्टेशन के भाडे़ में भी कमी आयेगी जिससे अन्य वस्तुओं के दाम भी कम होंगे।