ग्वालियर|केंद्र सरकार सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती को एकता सप्ताह के रूप में मनाएगी।
25 से 31 अक्टूबर तक मनाए जाने वाले इस एकता सप्ताह में देश भर के स्कूल कॉलेजों में सरदार बल्लभ भाई पटेल पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
इस सिलसिले में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मंगलवार को देशभर के उच्च शिक्षा मंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की। इस कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल हुए मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया के मुताबिक मध्य प्रदेश के स्कूल और कॉलेजों में भी सरदार पटेल पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
इन कार्यक्रमों का कैलेंडर 21 अक्टूबर तक जारी कर दिया जाएगा। साथ ही प्रदेश में होने वाले कार्यक्रमों को ऐतिहासिक रूप दिया जाएंगा…।