close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

केन्द्रीय मंत्री तोमर के प्रयास से गोंडवाना एक्सप्रेस अब डबरा रुकेगी.

Gwl Police investigate

ग्वालियर, 27 जनवरी
स्थानीय सांसद तथा केन्द्रीय पंचायती राज, पेयजल-स्वच्छता, भू-संसाधन एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर के अंचल को रेल सुविधाएँ दिलाने के प्रयास के अनुक्रम में रेल मंत्रालय ने दोनों गोंडवाना एक्सप्रेसों का स्टापेज डबरा कर दिया है.
रेल मंत्रालय के द्धारा श्री तोमर के प्रस्ताव के परिपेक्ष्य में आज उनको भेजे आदेश के मुताबिक ट्रेन नं 12405; भुसावल-निज़ामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस रात्रि 2.3 बजे तथा ट्रेन नं 12406 निज़ामुद्दीन-भुसावल गोंडवाना एक्सप्रेस रात्रि 9.5 बजे रविवार, 29 जनवरी से डबरा स्टेशन पर रुकेंगी.

जारी आदेश के अनुसार ट्रेन नं 12409, राजगढ-निज़ामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस रात्रि 2.3 बजे तथा ट्रेन नं 12410, निज़ामुद्दीन-राजगढ़ एक्सप्रेस रात्रि 9.5 बजे सोमवार, 30 जनवरी से डबरा रेल्वे स्टेशन पर रुकेगी.

ज्ञातव्य हो कि श्री तोमर ने विगत 10 अक्टूबर 2016 को रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभु से मुलाकात कर डबरा अंचलवासियों की माँग की महत्ता को बताते हुए गोंडवाना एक्सप्रेस का स्टापेज डबरा किये जाने का अनुरोध किया था.
पंजाब विधान सभा चुनावों में व्यस्त केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभु को धन्यवाद दिया है.

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!