बीना/ कटनी बीना रेलखंड के तीसरे ट्रैक पर कपलिंग टूटने से मालगाड़ी दो हिस्सों में बंट गई यह मालगाड़ी कटनी से कोयला लोड करके झांसी जा रही थी। कपलिंग टूटने और मालगाड़ी के दो हिस्सों में बंटने के कारण तीसरे ट्रैक से रेल्वे ट्रैफिक बंद हो गया है हालांकि इस रूट से चलने वाली मेन लाइन की ट्रेनों पर इसका कोई असर नहीं पड़ा हैं। खास बात हैं कपलिंग का पूरा हिस्सा ही बैंगन से उखड़ गया इसकी मूल बजह कोयला लोडिंग में बढ़े बजन और खिंचाव को माना जा रहा हैं।
यह दुर्घटना ठाकुरबाबा रेल्वे फाटक और सुमरेरी रेल्वे स्टेशन के बीच हुई, कपलिंग टूटने से मालगाड़ी का अगला हिस्सा करीब 100 मीटर आगे निकल गया, यह देखकर मालगाड़ी के पिछले हिस्से के केबिन में ड्यूटी पर तैनात मालगाड़ी मैनेजर ने वॉकी टाकी से ट्रेन के लोको पायलट को इसकी खबर दी, और सूचना मिलते ही लोको पायलट ने ट्रेन को तुरंत ही रोक दिया। लेकिन देखने पर पता चला कि कपलिंग इस तरह से टूटी की अगली बैगन की लोहे की चादर तक उखड़ गई। अनुमान है कि मालगाड़ी में लोड ज्यादा होने और स्पीड कम ज्यादा होने पर झटके लगने की बजह से कपलिंग ही टूट गई और मालगाड़ी दो हिस्सों में बंट गई।
बताया जाता है कोयले से भरी यह मालगाड़ी सिंगरोली से मालखेड़ी स्टेशन होते हुए जब झांसी की ओर जा रही थी तभी यह घटना हुई खबर मिलने पर रेलवे के सी एंड डब्ल्यू स्टॉफ के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए थे।फिलहाल आगे के हिस्सों को इंजन के साथ खुरई रेलवे स्टेशन पर खड़ा करवा दिया गया है। जानकारी के मुताबिक कोयले से भरी इस मालगाड़ी में कुल 112 बैगन थे मालगाड़ी में एक इंजन से 56 डिब्बे जुड़े थे और दूसरे इंजन से भी 56 डिब्बे जुड़े थे इस तरह इस मालगाड़ी में 112 बैगन थे और कपलिंग टूटने से दूसरी मालगाड़ी के हिस्से के 38 डब्बे अलग हो गए। कपलिंग ट्रेन की बोगियों को आपस में जोड़ने वाला हिस्सा होता है जो डब्बे के दोनों ओर फिट होता है।