close
दमोहदेशमध्य प्रदेश

दमोह के पथरिया के पास मालगाड़ी हुई बेपटरी, कोयले से भरी 7 बोगियां ट्रेक पर पलटी, ट्रेक उखड़ा, 3 ट्रेन रद्द 8 के रुट बदले

Goods Train Accident
Goods Train Accident

दमोह / मध्यप्रदेश के दमोह जिले के पथरिया के पास आज शाम साढ़े छह बजे एक मालगाड़ी की 7 बोगियां बेपटरी होकर पलट गई और उनमें भरा कोयला पूरे ट्रेक पर फेल गया,जिससे रेल की पटरियां भी उखड़ गई। इस रेल दुर्घटना के कारण 3 ट्रेनों को रेल प्रशासन ने रद्द कर दिया जबकि 8 यात्री गाड़ियों के रुट बदल दिए गए हैं। इस घटना के बाद रेल्वे के अफसरों की टीम मौके पर पहुंच गई है और पटरियों से कोयला हटाने का काम जोरों से शुरु कर दिया गया है।

रेल अधिकारी मौके पर ट्रेक साफ करने के प्रयास शुरु…

खास बात है इस ट्रेन दुर्घटना का प्रारंभिक कारण ट्रेक के नीचे की जमीन धसकना बताया जा रहा है। क्योंकि क्षेत्र में पिछले काफी दिनों से लगातार बारिश हो रही है । जबकि इस घटना के बाद रेल्वे के अधिकारी और बचाव दल वहां पहुंच गया है और आवागमन बहाली के लिए ट्रैक पर तेजी से काम किया जा रहा है बताया जाता है बोगियां पलटने के 5 मिनट बाद ही दरभंगा एक्सप्रेस पहुंची थी जिसे रोक दिया गया है।

3 ट्रेन रद्द, 8 ट्रेनों के रुट डायवर्ट…

रेल्वे के अधिकारी जेएस मीणा के मुताबिक इस ट्रेन हादसे के कारण कटनी बीना रेलवे रुट से गुजरने वाली 3 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है जबकि 8 यात्री रेलगाड़ियां दायवर्त डायवर्ट रुट से चलाई जा रही है भोपाल से रवाना हुई राजरानी एक्स्प्रेस को बीना के पास रोक दिया गया है जबकि जबलपुर से निकली हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस को कटनी में रोक दिया गया है इसके अलावा इस रूट से गुजरने वाली सभी अन्य सभी ट्रेनों को नजदीकी रेलवे स्टेशनों पर खड़ा कर दिया गया है। रेल्वे प्रशासन का कहना है कि इस रेल दुर्घटना की जांच के बाद ही सही कारणों का पता चल सकेगा।

यह यात्री रेलगाड़ियां रद्द…

1.01885 – बीना दमोह पैसेंजर
2.06604 – कटनी मुड़वारा मेमू एक्सप्रेस
3.11272 भोपाल इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस
4.12161 – भोपाल दमोह राजरानी एक्सप्रेस, सागर दमोह के बीच शॉर्ट टर्मिनल

8 ट्रेन जिनके रुट डायवर्ट (बदले) किए गए …

1.22181 – जबलपुर हजरत निजामुद्दीन एक्स्प्रेस
2.22167 सिंगरोली हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस
3.18478 – ऋषिकेश पुरी एक्सप्रेस
4.22868 – हजरत निजामुद्दीन दुर्ग एक्सप्रेस
5.22169 – रानी कमलापति संतरागाछी एक्सप्रेस
6.20847 – दुर्ग शहीद कैप्टन तुषार महाजन एक्सप्रेस
7.12121 – हजरत निजामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस
8.12181 – जबलपुर अजमेर दयोदय एक्सप्रेस

इसी महीने 13 अगस्त को भी हुई थी ट्रेन दुर्घटना …

खास बात है सोमवार 13 अगस्त की शाम इटारसी में रानी कमलापति – सहरसा एक्सप्रेस (01663) बेपटरी हो गई थी ट्रेन के दो कोच पटरी से उतर गए थे, भोपाल से निकली यह रेलगाड़ी इटारसी स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर लगने वाली थी इस दौरान ट्रेन की स्पीड केवल 10 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की थी तभी ट्रेन की बोगी B1 के 2 पहिए और B2 बोगी के 4 पहिए पटरी से उतर गए, 3 घंटे ट्रेन इटारसी पर खड़ी रही इस दौरान सभी 6 बोगियों को अलग करके उसके यात्री दूसरे डब्बों में बिठाले गए उसाजे बाद ट्रैन आगे बड़ सकी लेकिन यदि ट्रेन की स्पीड ज्यादा होती तो बड़ा हादसा हो सकता था।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!