श्योपुर / मध्यप्रदेश के पालपुर कूनो सेंचुरी से 20 दिन बाद फिर से खुशी की खबर आई है नामीबियाई मादा चीता ज्वाला ने 3 शावकों को जन्म दिया है केंद्रीय वनमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने अपने X हेंडिल से यह जानकारी शेयर की है। जबकि हाल में 3 जनवरी को ही आशा नामक मादा चीता ने भी 3 शावकों को जन्म दिया था। खास बात है यह भी है कि ज्वाला दूसरी बार मां बनी है।
केंद्रीय वनमंत्री भूपेंद्र यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा है की नामीबियाई चीता आशा द्वारा तीन शावकों को जन्म देने के कुछ सप्ताह बाद ही यह खुशखबरी आई है अब ज्वाला ने 3 शावकों को जन्म दिया है। देश भर के वन्यजीव अग्रिम पक्ति के योद्धाओं और वन्यजीव प्रेमियों को बधाई, भारत में इस तरह से बनी जीवन फले फूले।
कूनो नेशनल पार्क के डीएफओ आर थिकुराल ने बताया कि नामीबिया से 8 चीते लाए गए थे उनमें शामिल मादा चीता ज्वाला ने सोमवार को 3 शावकों को जन्म दिया है इससे पहले 23 मार्च 2023 में भी ज्वाला ने 4 शावकों को जन्म दिया था लेकिन उनमें से तीन शावकों की मौत हो गई जबकि एक बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ्य है उन्होंने बताया कि सोमवार को जन्में तीनों शावक स्वस्थ्य है और कूनो अभ्यारण की वन विभाग की टीम उनपर बराबर निगरानी रखें हुए हैं।
डीएफओ ने बताया कि ज्वाला मादा चीता ने जिन बच्चों को जन्म दिया है उनका पिता पवन नामक चीता है जिसका पहले नाम ओवान था। जबकि 3 जनवरी 2024 को मादा चीता आशा ने जो तीन शावक जन्में थे उनका पिता भी यही पवन है। उन्होंने बताया पवन ही पिछले दिनों अभ्यारण के क्षेत्र से विचरण करते हुए विजयपुर और पोहरी और शिवपुरी अभ्यारण के जंगल तक पहुंच गया था। जिसे 2 से 3 बार ट्रेंकुलाइज करके कूनो अभ्यारण में लाया गया ।
नामीबिया से 8 और दक्षिण अफ्रीका से 12 चीते पालपुर कूनो में बसाए गए थे उनने से 7 वयस्क और तीन शावकों की मौत हो चुकी है इन नवजात शावकों के साथ अब कूनो अभ्यारण में 7 शावक और 13 वयस्क चीते अर्थात कुल 20 चीते मौजूद हैं।
मुख्यमंत्री यादव ने भी पालपुर कूनो में बड़ते चीतों के कुनबे पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, नए मेहमानों का स्वागत है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से भारत में चीतों की सुखद बापसी हुई है जिससे मध्यप्रदेश चीता स्टेट बना हैं नए मेहमानों किए भारतवासी हर्षित एवं आनंदित है।