close
Businessग्वालियरदिल्लीमध्य प्रदेशमहाराष्ट्रमुंबई

सोने चांदी में रिकार्ड तेजी, सोना 51 हजार रुपये तोला तो चांदी 60 हजार रुपये प्रति किलो के ऊपर

  • सोने, चांदी में रिकार्ड तेजी

  • सोना 51 हजार रुपये तोला

  • चांदी 60 हजार रुपये प्रति किलो के ऊपर

नई दिल्ली/ मुंबई/ ग्वालियर– सोने और चांदी की कीमतों में एक साल में रिकार्ड तेजी आ गई हैं, जानकारों के मुताबिक यह तेजी बरकरार रहेगी और इसमें 20 से 30 फीसदी की और वृद्धि संभावित हैं फिलहाल सराफा बाजार में आज सोना प्रति 10 ग्राम 51 हजार 800 रुपये औऱ चांदी करीब 61 हजार रुपये प्रति किलो के भाव थी।

जानकारों के मुताबिक एक महिने में जहां 80 टन सोना देश में आयात होता था अब केवल 17 टन ही आ रहा हैं इससे साफ है कि मांग के हिसाब से आपूर्ति में भारी गिरावट आई है जो इस तेजी का बड़ा कारण भी हैं।

कोरोना की वैश्विक महामारी में जहां लोग खाने पीने की चीजें ही खरीद रहे हैं और लग्जरी वस्तुएं खरीदने से बच रहे है ऐसे समय सोने चांदी में तो जैसे आग सी लग गई हैं जो सोना आज से 50 -55 साल पहले कौड़ियों के मोल था उसमें 746 गुना की तेजी आ गई है।

पिछले एक साल पर ही नजर डाले प्रति 10 ग्राम सोने में 15 हजार से ज्यादा की तेजी आई हैं।

जुलाई 2019 में प्रति 10 ग्राम सोने का भाव 35.385 रुपये था जो दिसंबर 2019 में 38.950 हो गया, वही मार्च 2020 में वह 43.320 पर पहुंचा तो आज 22 जुलाई को यह सोना 51.800 रुपये प्रति दस ग्राम की दर पर जा पहुंचा हैं जो एक रिकार्ड है।

जब से देश आजाद हुआ यह सोने का अधिकतम रेट है इसी तरह एक साल पहले जो चांदी 42 हजार रुपये की एक किलो के भाव थी आज वह 60.785 रुपये प्रति किलोग्राम रेट की हो गई है इस तरह चांदी में भी एक साल में काफी तेजी आई हैं।

सराफा कारोबार के विशेषज्ञों के मुताबिक पहले एक महिने में देश में 80 टन सोना आयात होता था वह कोरोना की वैश्विक महामारी के चलते सिर्फ 17 टन रह गया है यहीं हाल चांदी का है इस तरह मांग के हिसाब से आपूर्ति में भारी कमी और सटोरियों की प्रवत्ति भी इस तेजी का एक बड़ा कारण हैं दूसरा आज भी लोग सोने में ही इन्वेस्ट करना पसंद कर रहे है। उनका कहना यह भी है फिलहाल खासकर सोने में यह तेजी बरकरार रहेगी और सोना और तेजी पकड़ सकता हैं।

जबकि कोरोना काल में शादी विवाह त्यौहार और अन्य फंग्शन भी सादगी और बिना तामझाम के मनाये जा रहे है बावजूद इससे सोने की कीमतों में कोई फर्क नही आने वाला। यानि उंसके मूल्यों में कोई गिरावट नही आने वाली, क्योकि सोने के भाव दिसावर पर आधारित होते है, और वह तो उसी की चाल से आगे बढ़ता जायेगा जबकि कोरोना काल में सोने का बड़ा केंद्र अमेरिका का सराफा कारोबार बंद पड़ा है, गोल्ड व्यापार ठप्प पड़ा है, यह भी जानकारों का कहना है।

वीडियो देखे

Leave a Response

error: Content is protected !!