close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

परीक्षा में फेल होने पर छात्रा ने की खुदकुशी

  • परीक्षा में फेल होने पर छात्रा ने की खुदकुशी

  • परिजनों के समझाने ढांढ़स देने के बाद भी जानलेवा कदम उठाया

ग्वालियर -सफलता और असफलता सिक्के के दो पहलू है लेकिन जो लोग जिंदगी से जल्दी हार मान लेते हैं वह ऐसे कदम उठाते हैं जिससे उनका परिवार टूट जाता हैं।

ग्वालियर में आज ऐसा ही एक हादसा हुआ एक 10 वी की छात्रा ने परीक्षा में फेल हो जाने पर मौत को गले लगा लिया खास बात है उंसके मां बाप ने उसे ना डांटा ना फटकारा उल्टा उसे काफी समझाया ढांढस दिया कि मेहनत करेगी तो आगे पास हो जायेगी लेकिन लगता है वह कुछ ज्यादा ही सोच गई।

प्रदेश सरकार ने परीक्षा में असफल छात्रों को लाख समझाइश दी बावजूद छात्र आत्मघाती कदम उठा लेते हैं। जैसा कि आज 10 वी बोर्ड परीक्षा का परिणाम दोपहर 12 बजे ही आया ।

ग्वालियर की इंदिरा कॉलोनी सिकंदर कंपू क्षेत्र में रहने वाली 10वीं की एक छात्रा साक्षी लोहार इस परीक्षा में असफल हो गई फेल होने के बाद छात्रा काफी मायूस हो गई और उसने उंसका दुख मनाते हुए काफी रोना-धोना भी किया। घर वालों ने उसे समझाया कि भविष्य में और भी मौके आएंगे उसे इस तरह से हार नहीं माननी चाहिए ।

समझाइश देने के बाद छात्रा साक्षी अपने कमरे में चली गई और वहां छत के कुंदे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय मृतका की मां बाहर कमरे में सो रही थी जबकि उसके पिता अपनी सराफा स्थित दुकान पर मौजूद थे।

घर में मौजूद मां ने जब काफी देर तक साक्षी की आवाज नहीं सुनी तो उन्होंने कमरे में जाकर देखा। कमरे में साक्षी फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी। यह देख कर उसकी मां के होश उड़ गए उसकी चीख निकल गई । घर वालों ने उसे उतारकर होश मे लाने कोशिश की लेकिन वह पहले ही दम तोड़ चुकी थी।

घटना के बाद माधवगंज पुलिस को सूचना दी गई पुलिस मौके पर पहुंची और उसकी लाश को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया।

खास बात है हर साल दसवीं और बारहवीं के परीक्षा परिणाम के बाद इस तरह की घटना सामने आती है ।सरकार ने कई बार छात्रों को एक ही सत्र में कई मौके देने कि कोशिश भी की है बावजूद इसके छात्र जीवन लीला समाप्त करने से नहीं चूकते।

साक्षी ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है जिसमें उसने अपनी मौत के लिए खुद को जिम्मेदार बताया है और अपनी मौत का कारण परीक्षा में फेल होना बताया है।

Leave a Response

error: Content is protected !!