शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म
ग्वालियर – उपनगर ग्वालियर इलाके में एक युवती को उसके ही दोस्त ने शादी का झांसा देकर धोखा दिया। लड़की को युवक ने शादी के झांसे में लिया और उसका शारीरिक शोषण किया। दरअसल गोला का मंदिर इलाके में रहने वाले दीपू बाथम से उपनगर ग्वालियर में रहने वाली एक लड़की की दोस्ती थी 13 सितंबर को लड़की जब घर में अकेली थी।
तभी दीपू वहां आ गया और उसने अकेलेपन का फायदा उठाकर लड़की के साथ दुष्कर्म कर दिया। जब लड़की ने दीपू पर शादी के लिए दबाव डाला तो वह साफ तौर पर मुकर गया। लड़की को जब खुद के लूटपाट जाने का एहसास हुआ था उसने घरवालों को दीपू की हरकत बताई घरवालों और लड़की ने मामले की शिकायत पुलिस में की पुलिस ने आरोपी दीपू बाथम के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कर लिया हैं। पुलिस जब उसे तलाशने पहुंची तो वह घर से गायब हो गया। पुलिस ने लड़की का मेडिकल भी करवाया है गोला का मंदिर इलाके में रहने वाले दीपू की तलाश में पुलिस जुट गई हैं।