-
उत्तर प्रदेश के हाथरस में नाबालिग से गैंगरेप,
-
बर्बरता से की गई पिटाई से लड़की की मौत…
हाथरस/ अलीगढ़ – क्या उत्तर प्रदेश महिला उत्पीड़न बलात्कार और हत्या के मामले में देश मे नंबर एक पर जा पहुंचा है? हाथरस के गांव बुलगाड़ी में एक नाबालिग बालिका के साथ हुई गैंग रेप और बीभत्स तरीके से उसे पीटने के बाद उसकी दर्दनाक मौत से तो यही परिलक्षित होता हैं।
लेकिन उस बेबस लड़की का दोष क्या था सिर्फ उसके परिवार से दोषियों की पुरानी रंजिश भर थी कहने को आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया लेकिन इस नाबालिग बच्ची की मौत के बाद उसके परिवार को उसे खोने का दुख और उच्च जाति के आरोपी परिवार की दहशत उनके दिल से कैसे दूर होगी, यह सबाल यक्ष प्रश्न बनकर गूंज रहा हैं।
मामला बड़ा संगीन है हाथरस जनपद के गांव बुलगाड़ी में एक अनुसूचित परिवार की महिला 14 सितंबर को अपनी करीब 17 साल की बेटी को लेकर खेत पर जा रही थी, तभी पीछे से चार युवकों ने लड़की को पकड़कर खींचा और वह कलपी चिल्लाई लेकिन आसपास कोई था नही सुनसान था और माँ बहरी थी, तो वह कैसे अपनी बेटी की आवाज सुन पाती।
आरोपी लड़की को खींचकर ले गये और पहले उसके साथ बारी बारी से दुष्कर्म किया, और फिर उसकी बुरी तरह से डंडों सरियों से बर्बरता से पिटाई लगाई उस बेचारी को इतना मारा कि उसकी रीढ़ की हड्डी टूट गई, जीभ कट गई, आधे शरीर को लकवा मार गया और और जख्मों की तो गिनती ही नही थी। उंसका कोई अंग ऐसा नही बचा जिससे खून नही रिसा हो चारों मरणासन्न अवस्था में उसे एक खेत में छोड़ फरार हो गये।
बाद में उस लड़की की खोजबीन हुई चंदपा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज हुई बाद में निवस्त्र हालात में वह पुलिस को मिली, लड़की की हालत काफी गंभीर थी। पहले उसे अलीगढ़ के बड़े अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिति में कोई सुधार नही होने पर इसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया। जहां इलाज के दौरान आज सुबह 5 बजे उसकी मौत हो गई।
चंदपा थाना पुलिस को गंभीर स्थिति के दौरान लड़की ने अपने पहले बयान में बमुश्किल एक आरोपी का नाम बताया बाद में दोबारा पूछताछ करने पर कुल चार युवकों के नाम सामने आये, पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, और कोर्ट पेशी के बाद उन्हें जेल भेजा गया हैं।
बताया जाता है इस बुलगाड़ी गांव में पीड़ित सहित 4 -5 परिवार अनुसूचित जाति के है, जबकि आरोपी पक्ष बहु संख्यक और उच्च जाति का है। इस पीड़ित परिवार से वह पुरानी रंजिश पाले था, पुलिस के मुताबिक उसी का बदला लेने के लिये उन्होंने इतना घिनोना अपराध किया, पुलिस ने पहले हरिजन एक्ट, रेप, मारपीट हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया था, जिसमें अब रेप एवं अन्य प्रकरणों के साथ हत्या का मामला और जोड़ लिया है।