close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

​किला तलहटी में फिर मिली युवती की लाश, हत्या और आत्महत्या में उलझी पुलिस

​किला तलहटी में फिर मिली युवती की लाश, हत्या और आत्महत्या में उलझी पुलिस

ग्वालियर- ग्वालियर किले तलहटी में सेवा नगर स्तिथ नूरगंज के पास एक युवती का अज्ञात शव मिलने से सनसनी फैल गयी। क्षेत्रवासियों की सूचना पर तत्काल ग्वालियर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

वहीं प्राथमिक जांच में युवती का शव लगभग 8 से 10 दिन पुराना बताया जा रहा है। बहरहाल पुलिस युवती की पहचान के साथ उसकी मौत के वास्तविक करणों की जांच में जुट गई है। गौरतलब है कि एक पखवाडे पहले एक युवक की लाश भी इन्ही हालातों में किले की तलहटी में मिली थी। बाद में उसकी शिनाख्त हो गई थी। लेकिन बुधवार को नूरगंज के किला तलहटी क्षेत्र में मिली ये युवती कौन है। इसके बारे में फिलहाल पता नहीं चल सका है।

ग्वालियर बहोडापुर और हजीरा क्षेत्र में अब ऐसी युवतियों की तलाश की जा रही है। जिनकी गुमशुदगी विभिन्न थानों में दर्ज है। ये भी पता नहीं चल सका है कि युवती ने किले से कूंदकर खुद आत्महत्या की है अथवा वो किसी साजिश का शिकार हुई है। सारा मामला लडकी की पहचान पर आकर अटक गया है।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!