close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

औरैया से जंगली दुर्गम रास्तों से कुख्यात गेंगेस्टर विकास दुबे के मध्यप्रदेश के चंबल इलाके में दाखिल होने की संभावना

vikas dubey
vikas dubey
  • औरैया से जंगली दुर्गम रास्तों से कुख्यात गेंगेस्टर विकास दुबे के मध्यप्रदेश के चंबल इलाके में दाखिल होने की संभावना …

  • एमपी पुलिस एलर्ट पर निगरानी बढ़ाई, ढाई लाख हुआ इनाम

ग्वालियर – उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए टारगेट नंबर वन यानी गेंगेस्टर विकास दुबे के उत्तरी मध्यप्रदेश में घुसने की संभावना के मद्देनजर ग्वालियर और चंबल संभाग की पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है, और दोनों उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश पुलिस लगातार संबंध में है।

साथ ही ग्वालियर और चंबल दोनों रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ने अपने संबंधित जिलों के एसपी के साथ बैठक करके चंबल नदी पार करके आने वाले सभी रास्तों और जंगली एरिया में सर्चिंग बढ़ा दी है। अब ढाई लाख रुपए के इनामी विकास दुबे की पांच राज्यों में सरगर्मी से तलाश शुरू की जा रही है।

चूंकि उसकी आखरी लोकेशन उत्तर प्रदेश के औरैया क्षेत्र में मिली है यह इलाका मध्य प्रदेश के दतिया और भिंड की सीमा से लगा हुआ है चंबल नदी को पार करके कोई भी इस क्षेत्र में आ सकता है। इसलिए पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है और जंगल के रास्तों पर भी निगाह रखी जा रही है।

गौरतलब है कि 3 जुलाई की आधी रात को गैंगस्टर विकास दुबे ने उसकी तलाश में आए पुलिस अफसर और कर्मचारियों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी, जिसमें आठ पुलिस कर्मि शहीद हो गए थे।

उत्तर प्रदेश के इस कुख्यात गेंगेस्टर विकास दुबे के दतिया भिंड मुरैना और ग्वालियर में आने की ज्यादा संभावना है क्योंकि इसकी आखिरी लोकेशन औरैया यूपी में मिली हैं और यह जंगली इलाके के सुनसान रास्ते से यह मध्यप्रदेश की सीमा में आराम से दाखिल हो सकता हैं।

यही बजह है कि यहां के धार्मिक स्थलों पर भी पुलिस निगाह रख रही है एडीजी राजाबाबू सिंह ने बताया कि उनकी यूपी के एडीजी ला एंड ऑर्डर और कानपुर के आईजी जयनारायण सिंह से बात हुई है विकास दुबे को लेकर मध्यप्रदेश की पुलिस पूरी जिम्मेदारी से काम करेगी और यदि यह शातिर अपराधी हमारे इलाके में मिलता है तो उसे अंजाम तक पहुंचाने के लिए पुलिस पूरी तरह से तैयार है।

उन्होंने बताया अब उत्तर प्रदेश पुलिस ने इस शातिर अपराधी विकास दुबे को पकड़ने के लिये इनाम बढ़ाकर ढाई लाख कर दिया है।

वीडियो देखे

Tags : CrimePolice

Leave a Response

error: Content is protected !!