- राजधानी में गैंगरेप, रिपोर्ट लिखाने भटकती रही पुलिस की बेटी,
- 4 आरोपी पकड़े, फ़ास्ट ट्रेक कोर्ट में होगी सुनवाई कहा सीएम ने
भोपाल – भोपाल के हबीबगंज क्षेत्र में शर्मसार और दिलदहला देने वाली एक ऐसी घटना हुई जिसे सुनकर आपका खून खौल जायेगा एक छात्रा को 4 बदमाशों ने अपनी हेवानियत का शिकार बना डाला बेवस छात्रा चीखती चिल्लाती रही पर उस सूनसान इलाके में उसकी चीखे किसी ने नही सुनी… बारी बारी से उन बदमाशों ने उसके साथ गैगरेप किया और मरणासन्न छोड़ गये। परन्तु उसके बाद जो हुआ वह खाकी वर्दी को गहरा दागदार बनाता है क्योंकि पीडि़ता पुलिस कर्मी दम्पति की बेटी होने के बावजूद रिपोर्ट लिखाने के लिये थानों के चक्कर लगाती रही जो पुलिस की लापरवाही और जनसेंवा के तमंगे की पोल खोल खुद ही खोल रहा है।
मध्यप्रदेश की राजधानी एक बार फ़िर से शर्मसार हो गई, हबीवगंज रेल्वे स्टेशन के करीब और आरपीएफ़ थाने से केवल 100 फ़ीट दूरी पर यह घटना हुई, 31 अक्टूबर को शाम 7 बजे जब यह 19 वर्षीय छात्रा अपनी एमपी नगर स्थित यूपीएससी की कोंचिन्ग से लोटकर हबीबगंज रेल्वे स्टेशन की ओर जा रही थी रही थी जब यह रेल्वे ट्रेक के पास अंधेरे में बैठे दो बदमाशों ने इसका मुँह दबाकर झाड़ीयों में खीच लिया और उसका मोबाइल और सामान छीन लिया बाद में वे उसे घसीटते हुएं रेल्वे की पुलिया के नीचे ले गये और उसके साथ बलात्कार किया, तभी इन बदमाशों के दो और साथी आ गये और लड़की को कीचड़ युक्त पानी में होकर पुल के पार ले गये उसके बाद वहां बारी बारी से चारों ने फ़िर उसके साथ दुष्कर्म किया और करीब 3 घंटे तक यह घृणात्मक काम चलता रहा बाद में बदमाशों ने गला दबाकर मारने की कोशिश भी की और मरा समझ कर छोड़कर भाग गये।
बाद में किसी तरह यह बदहवास छात्रा पहले थाने और अपने घर पहुंची सुबह पीडिता के माता पिता जो दोनो ही पुलिस कर्मचारी है अपनी बेटी को लेकर एम. पी. नगर थाने एफ़ आई आर लिखाने पहुंचे लेकिन वहां की पुलिस ने इन्हें घटना के सीमा क्षेत्र का हवाला देकर टरका दिया और हबीबगंज थाने भेज दिया वहां भी इनकी सुनवाई नही हुई वहां से इन्हें जीआरपी पुलिस थाने जाने को कह दिया गया जहां भी शाम को किसी तरह रिपोर्ट दर्ज हो पाई । इस तरह पीडित छात्रा और उसके माँ बाप रिपोर्ट लिखाने के लिये एक के बाद एक थानों के चक्कर लगाते रहे ।जब कि यह पुलिस की ही बेटी थी । जो दरिंदो की हवस का शिकार बनी थी । और उससे भी बड़ी बात है कि हर थाने की पुलिस ने पूरी घटना को बड़े चांव से सुना और समय बर्वाद किया, और इसी सिलसिले में सुबह से रात हो गई और करीब 12 घंटे बाद जी आर पी पुलिस ने एफ़ आई आर दर्ज की।
खास बात रही कि इस बीच पीडित छात्रा की मां ने एक आरोपी गोलू को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया ,पुलिस ने उससे पूछताछ कर बाकी तीन आरोपियों अमर उर्फ़ छोटू राजू उर्फ़ राजेश, और रमेश को गुरूवार को गिरफ़्तार किया, बताया जाता है दो आरोपी गोलू और रमेश जीजा साले है । सभी बदमाश हबीबगंज स्टेशन के आसपास झुग्गियों में रहते है । पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है।
इस घटना ने पूरी भोज नगरी को स्तब्ध कर दिया है और सबाल उठता है कि जब पुलिस की बेटी के साथ घटी इतनी बडी घटना में उसे और उसके मातापिता को दर दर भटकना पड़ा तो एक आम नागरिक को कितना परेशान होना पड़ता होगा ।फ़िलहाल पुलिस प्रशासन ने एम. पी. नगर थाने के सब इंस्पेक्टर आर. एन. ने टेकाम को निलम्बित कर दिया है वही डीजी पुलिस ऋषि कुमार शुक्ला का बयान बड़ा ही हैरतअंगेज है उन्होंने कहा है कि हमारी पुलिस डिप्रेशन में है और उसे काँउन्सिलिग की जरूरत है इस तरह आला अधिकारियों का यह कहना क्या दर्शाना चाहता है यह समझा जा सकता है परन्तु इससे प्रदेश की जनता की सुरक्षा तो खतरे में आ जाती है हांलाकि डीजीपी ने इस घटना पर कडी कार्यवाही की बात भी कही ,इधर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि दोषियों को जल्द सजा और पीडित परिवार को न्याय मिले इसके लिये इस केस की सुनवाई फ़ास्ट ट्रेक कोर्ट में करवाई जायेगी ।परन्तु राजधानी में घटी इस घटना और उसके बाद पुलिस के रवैये पर भी सबालिया निशान लगना लाजमी है जो सरकार और उसकी पुलिस की नाकामियों और लापरवाही को उजागर करता है।
परन्तु पीडिता की मां के जज्बे और हिम्मत को भी सलाम जो अपनी बेटी के साथ इतनी बड़ी घटना के बाद भी टूंटी नही और अपना हौसला कायम रखा और एक बदमाश को पकड़कर पुलिस को सौपा जिससे पुलिस की जो इज्जत उछलती और छीछालेदर होती वह बच गई और पुलिस चारों बदमाशों को पकड़ने में कामयाब हो सकी।
पर एक बात उन नेताओं को भी समझना होगी जो प्रशासन के अवैध झुग्गी झौपडी हटाने पर भी राजनीति करते है और. इस तरह के अपराधों पर भी अपनी राजनीति चमकाने मैदान में आ जाते है इससे पुलिस और प्रशासन की मुसीबत बड़ती है और इस तरह के अपराध इन झुग्गी झौपडियों में पनपते है और बदमश इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते है।