close
दतियामध्य प्रदेश

बीजेपी नेता के बेटे ने दोस्तों के साथ छात्रा से किया गैंगरेप, पीड़िता ने की आत्महत्या की कोशिश, तीन गिरफ्तार, फरार आरोपी पर इनाम घोषित

Rape Victim
Rape Victim

दतिया / दतिया जिले के उन्नाव कस्बे में बीजेपी नेता के बेटे ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर दो बहनों को बंधक बनाया और उसके बाद बड़ी बहन के साथ गैंगरेप की बड़ी वारदात को अंजाम दिया, पीड़िता ने इसके बाद दुखी होकर आत्महत्या की कोशिश भी की। पुलिस ने शिकायत के बाद बीजेपी नेता के बेटे सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक आरोपी फरार बताया जाता है। उस पर पुलिस ने 10 हजार का इनाम घोषित किया है।

घटना शुक्रवार दोपहर 2 से 3 बजे के बीच की बताई जाती है उन्नाव में रहने वाली दो बहनें स्कूल से लौट रही थी तभी उन्नाव बीजेपी मंडल अध्यक्ष के बेटे ध्रुव राय ने अपने तीन दोस्तों के साथ दोनों बहनों को पकड़ कर खैरावती मोहल्ले के एक कमरे बंधक बना लिया और उन्होंने छोटी बहन (17 साल) से छेड़छाड़ की और बड़ी बहन (19 साल) के साथ गैंग रैप कर डाला बाद में उन्हें छोड़ दिया।

घर पहुंचने पर रेप पीड़िता ने फांसी लगाकर खुदकुशी करने की कोशिश की लेकिन परिजनों ने उसे ऐसा करते देख लिया और तुरंत उसे फांसी के फंदे से उतार कर उसे बचाया , लड़कियों से घटना की जानकारी मिलने पर रात को ही परिजन अन्य लोगों के साथ उन्नाव थाने पहुंचे लेकिन बीजेपी नेता का नाम सामने आने पर पुलिस ने मामला दर्ज करने में कुछ ना नुकर की लेकिन स्थानीय लोगों के थाने का घेराव की चेतावनी के बाद बीजेपी नेता के बेटे और एक नाबालिग सहित चार युवकों के खिलाफ पुलिस ने गैंग रैप और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया।

छोटी लड़की ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार को दोपहर 2 बजे जब वह अपनी बड़ी बहन के साथ स्कूल से घर लौट रही थी तभी बीजेपी मंडल अध्यक्ष के बेटे ध्रुव राय के साथ वीकेश उर्फ विक्की साहू अमन यादव और एक नवालिग युवक ने दोनों को पकड़ लिया और जबरदस्ती पास के एक घर ने खींचकर ले गए उन्होंने बड़ी बहन को अंदर लेजाकर उसके साथ गैंगरेप किया और मेरे साथ छेड़छाड़ की करीब आधे घंटे के बाद हमें छोड़ दिया।

एफआईआर दर्ज होने के बाद एसडीओपी कर्णिक श्रीवास्तव के नेतृत्व में थाना प्रभारी यादवेंद्र सिंह गुर्जर और पुलिस ने रात को ही आरोपियों के घर में दबिश दी और बीजेपी नेता के बेटे ध्रुव राय सहित विक्की साहू और एक नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया लेकिन चौथा आरोपी अमन यादव फरार हो गया पुलिस संभावित ठिकानों पर उसकी तलाश कर रही है वही दतिया पुलिस ने फरार आरोपी पर 10 हजार का इनाम घोषित कर दिया है।

इधर एसपी प्रदीप शर्मा का कहना है घटना दुर्भाष्यपूर्ण है लेकिन पुलिस ने तुरंत एफआईआर दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया एक अन्य की तलाश जारी है वह भी जल्द गिरफ्त में होगा उन्होंने बताया पीड़ित लड़की ने आत्महत्या का प्रयास किया था समय रहते उसे बचा लिया गया उसकी हालत अब ठीक है जल्द उसके भी बयान लिए जाएंगे।

Tags : Crime

Leave a Response

error: Content is protected !!