close
दिल्ली

G 20 समिट 9 एवं 10 सितंबर को भारत में, तैयारियां पूरी, वीवीआईपी के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, आज रात तक भारत आ जायेंगे विश्व के राष्ट्राध्यक्ष

G20 Summit New Delhi
G20 Summit New Delhi

नई दिल्ली/ देश की राजधानी दिल्ली में 9 एवं 10 सितंबर को होने वाली G 20 की समिट की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है इसमें 18 देशों के राष्ट्रपति प्रधानमंत्री यूरोपियन यूनियन के डेलीगेट्स और 9 मेहमान देशों के राष्ट्राध्यक्ष दिल्ली आ रहे है यह पहला मौका है जब इतनी तादाद में दुनिया के लीडर भारत आ रहे हैं। जहां तक सिक्योरिटी का सबाल है इस दौरान दिल्ली को हाई एलर्ट पर रखने के साथ 1 लाख 30 हजार जवान सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात रहेंगे साथ ही मिसाइल फाईटर जेट भी रहेंगे इसके अलावा किसी इमरजेंसी में सभी लीडर्स सैफ हाउस में शिफ्ट हो सकेंगे।

G 20 समिट के वक्त दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था चाक चोबंद रखी जा रही है दिल्ली पुलिस के 50 हजार जवानों के अलावा NSG CRPF CAPF और आर्मी के 80 हजार जवान ड्यूटी पर तैनात रहेंगे साथ ही बुलेट प्रूफ गाड़ियां एंटी ड्रोन सिस्टम, एयर डिफेंस सिस्टम, फाइटर जेट राफेल विमान एयरफोर्स और सेना के हेलीकॉप्टर, हवा में 80 किलो मीटर तक मार करने वाली मिसाइले, चेहरा पहचानने वाले कैमरे लगाने के साथ दिल्ली और उसके आसपास के 4 एयरपोर्ट अलर्ट मोड पर रहेंगे यह सब इस जी 20 समिट और उसमें शामिल होने वाले वीवीआईपी लीडर्स की सुरक्षा के लिए है। दिल्ली पुलिस के अफसरों के मुताबिक इससे पहले दिल्ली में इतनी अधिक सुरक्षा व्यवस्था नहीं देखी गई।

इसके अलावा विदेशी मेहमान जिन होटलों में रुकेंगे वहां डीसीपी रैंक के अधिकारी कैप कमांडर के रूप में तैनात रहेंगे एयरपोर्ट होटल समिट का वेन्यू भारत मंडपम में विश्व के लीडर्स के आने जाने के दौरान जो सिक्योरिटी होगी इसके मुताबिक जी 20 समिट में आ रहे लीडर्स की सबसे अहम सुरक्षा की कड़ी एयरपोर्ट हैं जिसके तहत राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के विमान पालम एयरबेस पर लेंड होंगे जहां सेंट्रल फोर्स और दिल्ली पुलिस के जवान तैनात रहेंगे जबकि डेलीगेट्स दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर लैंड करेंगे इन डेलीगेट्स के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पर डेडीकेटिड कोरिडोर बनाया गया है। इंटरनल सिक्योरिटी एसआईएसएफ के पास है सुरक्षा के मद्देनजर एयरपोर्ट पर अतरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है साथ ही स्पेशल कमांड सेंटर के जरिए पूरे एयरपोर्ट की मॉनिटरिंग हो रही है।

G 20 समिट की वैन्यू वाली जगहों (भारत मंडपम प्रगति मैदान ) पर स्पेशल सीपी लेबल अफसर वेन्यू कमांडर बनाए गए है उनकी मदद के लिए जोनल इंचार्ज के तौर पर ज्वाइंट सीपी लेबल के अधिकारी होंगे,इसके अलावा वर्ड लीडर्स के लिए बैलेस्टिक शील्ड वाले सैफ हाउस बनाएं गए है किसी इमरजेंसी या अटैक होने पर उन्हें सुरक्षित सैफ हाऊस में तुरंत शिफ्ट किया जा सके। इमरजेंसी के लिए एनएसजी ऑपरेशन के लिए भारत मंडपम के पास हेलीकॉप्टर तैनात रहेंगे इसके लिए 200 से ज्यादा कमांडो को ऑपरेशन के लिए ट्रेनिग दी गई हैं। समिट में शामिल होने आए विश्व के यह लीडर्स महात्मा गांधी के समाधि स्थल राजघाट भी जायेंगे।

दिल्ली में ट्रैफिक मैनेज करने के लिए दिल्ली पुलिस के 10 हजार जवान तैनात रहेंगे G 20 समिट में आने वाले ज्यादातर वीवीआईपी 8 सितंबर तक आयेंगे ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए डिटेल रूट प्लानिंग की गई है इमरजेंसी के लिए ऑप्शन रूट भी रखा गया है दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों के अनुसार विश्व के लीडर्स जिन होटलों में रुकेंगे उनके आसपास सभी यातायात बंद रहेगा। रेल्वे स्टेशन मैट्रो स्टेशन पर दिल्ली पुलिस का खास दस्ता तैनात रहेगा जिसमें दिल्ली मैट्रो के फ्लेसिंग स्कवाड,पुलिस और सीआईएसएफ ने पहले से सुरक्षा की तैयारी की है जो संदिग्ध को देखकर उसकी जांच और उससे पूछताछ करेंगे।

वीवीआईपी मूमेंट के दौरान एनएसजी, एसपीजी के जवान और अफसर तैनात रहेंगे। वही आसमान में जवान और जवान काफिले के निकलने से 45 मिनट पहले से ही पोजीशन ले लेंगे। जबकि सुरक्षा एजेंसियों की क्लीयरेंस के बाद ही काफिला बाहर निकलेगा। वीवीआईपी मूवमेंट के वक्त ट्रैफिक पुलिस के अलावा अमेरिकी खुफिया एजेंसी CIA, ब्रिटेन की खुफिया एजेंसी MI6 के अलावा नेशनल सिक्योरिटी गार्ड और एसपीजी के जवान भी तैनात रहेंगे। इसके साथ ही एयरफोर्स के प्लेन हेलीकॉप्टर भी उड़ान भरेंगे साथ ही काफिलों की सुरक्षा में सीआरपीएफ के 950 जवान भी तैनात रहेंगे।

इसके अलावा मूवमेंट से जुड़ा कम्यूनिकेशन कोड के जरिए होगा साथ ही मॉनिटरिंग के लिए स्पेशल कमांड सेंटर बनाया गया हैं जबकि साइबर क्राइम के लिए एक अतरिक्त टीम रखी गई है साथ ही कम्यूनिकेशन लीक न हो इसके लिए संदेश एप का सहारा लिया जा रहा है।

G 20 समिट में शामिल होने के लिए आज रात करीब 11 बजे तक 21 राष्ट्राध्यक्ष दिल्ली पहुंच जायेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन शाम 6.55 बजे और ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक दोपहर तक भारत आ जायेंगे जबकि नाईजीरिया के राष्ट्रपति सबसे पहले 5 सितंबर को और ईयू और मोरीशश के राष्ट्राध्यक्ष 7 सितंबर को ही भारत आ चुके है फ्रांस और जर्मनी के राष्ट्राध्यक्ष 9 सितंबर को दोपहर 12.35 बजे तक भारत पहुंचेंगे।

भारत सरकार शिखर सम्मेलन में आने वाले सभी विदेशी मेहमानों के वॉलेट में एक हजार रुपए डालेगी जिससे उन्हें भारत की डिजीटल पॉवर की अनुभूति हो सके इसके अलावा आयोजन स्थल भारत मंडपम के पास मौसम विभाग ने मौसम की सही जानकारी के लिए ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन स्थापित किया है जबकि विदेशी मेहमानों के चांदनी चौक में घूमने के दौरान दुकानदारों से बातचीत में भाषा व्यविधान ना बने इसके लिए 100 महिला उद्यमी भाषा अनुवादक बनेगी। साथ ही भारत मंडपम में 3 घंटे का सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी होगा जिसमें सुर और वाद्य का सुंदर समावेश होगा और पहली बार 78 वाद्ययंत्र पर कलाकार अपने फन का एक साथ इजहार करेंगे।

Tags : G20
Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!