close
Gwalior Fort
Gwalior Fort
  • ग्वालियर में रोप वे को लेकर घमासान…

ग्वालियर– मध्यप्रदेश के ग्वालियर में प्रस्तावित रोपवे को लेकर राजनीतिक द्वंद तेज होता जा रहा है रोपवे के अपर टनल का प्रस्ताव कलेक्टर को स्थान परिवर्तन के लिए भेजा गया है तब से सत्तारूढ़ भा ज पा और सिंधिया समर्थकों के बीच टकराहट शुरु हो गई है।

दरअसल ग्वालियर के फूल बाग क्षेत्र में रोपवे का लोअर टनल बनाया गया है जबकि करीब 1000 फुट ऊंचे किले पर अपर टनल बनाया गया है लेकिन जिस स्थान पर अपर टनल बनाया गया है वहां सिंधिया स्कूल की बाउंड्री है।

कहा यह जा रहा है कि किले की जर्जर दीवार को रोपवे से नुकसान हो सकता है इसलिए उसे दूसरी जगह पर बनाए जाने का प्रस्ताव भी कलेक्टर को भेजा गया है ये भाजपा को नागवार गुजर रहा है ।

इसे लेकर निर्माणकर्ता एजेंसी बालाजी दामोदर रोपवे कंपनी ने हाईकोर्ट में एक याचिका भी दाखिल की है जिस पर 10 जुलाई को सुनवाई होनी है। इस बीच बीजेपी नेताओं ने मांग की है कि रोपवे को पुराने स्थान पर ही बनाया जाए ।

वहीं जिला प्रशासन का कहना है कि रोपवे को जल्दी बनना चाहिए जिससे आए दिन उरवाई गेट से किले पर पहुंचने में आने वाली समस्याओं से निजात मिल सकेगी। फ़िलहाल यह मामला राजनीतिक सुर्खियां बना हुआ है।

Leave a Response

error: Content is protected !!