close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

सीमा पर शहीद विनोद गुर्जर की सैनिक सम्मान के साथ अंत्येष्टि

Narendra Modi at BJP HQ
ग्वालियर- देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए ग्वालियर का एक जाबांज शहीद हो गया। सोमवार शाम शहीद विनोद सिंह गुर्जर की पार्थिव देह ग्वालियर पहुंची। जहां पूरे सैनिक सम्मान के साथ शहीद जवान को हजारों नम आखों के बीच अंतिम विदाई दी गई। गौरतलब है कि ग्वालियर के सूरजपुर गांव में रहने वाले विनोद सिंह गुर्जर जम्मू कश्मीर में एक आतंकी हमले में शनिवार को शहीद हो गए थे।पहले उनकी पार्थिव देह को दिल्ली लाया गया फिर विशेष वायुयान से ग्वालियर लाया गया। जहां हजारों लोगो की मौजूदगी में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

 

दरअसल आतंकी हमले में शहीद हुए जवान की पार्थिव देह ग्वालियर के गृह ग्राम सूरजपुर लाइ गई, विनोद गुर्जर शनिवार को जम्मू के उधमपुर में आतंकियों की गोली का शिकार हो गए थे, विनोद को पूरे सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई, अंतिम विदाई देने अपने जाबांज जवान को बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे, सेना ने विनोद को सलामी दी और गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया आतंकी हमले में शहीद हुए जवान विनोद का अंतिम संस्कार गृह ग्राम सूरजपुर में हुआ।​

 

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!