- नाबालिग दोस्त नहीं की थी सातवीं कक्षा के छात्र की हत्या,
- मात्र 500 रुपए के लिए दिया था वारदात को अंजाम
ग्वालियर- शहर के गोला का मंदिर इलाके के कटारे कृषि फार्म में कक्षा 7 के छात्र अभिषेक माहौर की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया हैं। पुलिस ने इस मामले में अभिषेक के दोस्त और कक्षा नौ के छात्र को हिरासत में लिया हैं। पुलिस आरोपी तक इसलिए पहुंच सकी क्योंकि कॉल डिटेल में आखरी बार इसी हत्यारे नाबालिक से लंबी बातचीत हुई थी। पुलिस ने नाबालिग आरोपी की निशानदेही पर झाड़ियों में छुपाया गए चाकू बरामद कर लिया हैं। दरअसल बुधवार की सुबह नारायण विहार कॉलोनी में उस समय सनसनी फैल गई थी।
जब एक स्कूली छात्र अभिषेक माहौर की रक्तरंजित लाश पड़ी मिली थी। कुछ ही दूर पर उसकी साइकिल मिली लेकिन मोबाइल गायब था ट्रेस करने के बाद जब डिटेल निकाली गई। तो कक्षा 9 के नाबालिक छात्र पर शक की सुई अटक गई जब इस छात्र से कड़ी पूछताछ की गई तो उसने ना सिर्फ अपना जुर्म कबूल लिया बल्कि बताया कि अभिषेक उससे उधार लिए गए 500 रुपए वापस नहीं कर रहा था। इसीलिए उसने पिछले दिनों में मुरैना के मेले से खरीदे गए चाकू से उसकी निर्मम हत्या कर दी। भिंड जिले का रहने वाला अभिषेक यहां रह कर पढ़ाई कर रहा था। उसकी दोस्ती कक्षा 9 के एक छात्र से थी इस छात्र का कहना है कि उसने अभिषेक को बातों में लगा कर कटारे फार्म हाउस ले गया और साइकिल पर पीछे बैठे-बैठे उसकी गर्दन पर चाकू से वार कर दिया।
अभिषेक कुछ दूर भागा लेकिन हत्यारे छात्र ने उसे गिरा दिया और करीब एक दर्जन घाव कर उसकी जान ले ली इसके बाद आरोपी मुरैना के अंबा पहुंचा मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एसपी ने 5 हजार के इनाम देने की घोषणा की हैं। लेकिन इस सनसनीखेज हत्याकांड ने हमारे नौनिहालों में बढ़ रही हिंसा की प्रवृत्ति को एक बार फिर उजागर किया हैं। यह प्रवृत्ति वास्तव में परिजनों के लिए चिंता की बात हैं।