- भोपाल रेपकांड- चौथा आरोपी भी गिरफ़्तार,
- रात 8 बजे के बाद कोचिंग खुलने पर पाबंदी,
- छात्राओं की सुरक्षा के लिये जल्द मोबाइल एप
भोपाल – भोपाल गैंग रेप कांड से सबक लेते हुएं मध्यप्रदेश सरकार ने आदेश दिया है कि अब रात 8 बजे के बाद कोई भी कोचिंग सेंटर खुले नही रहेंगे वही छात्राओं की सुरक्षा के लिये जल्द एक मोबाइल एप जारी होगा। इधर पुलिस की एस.आई.टी ने इस रेप कांड में शामिल चौथे आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है हाल में उसपर 10 हजार रु. का इनाम भी घोषित किया था।
एस आई टी ने घटना के 5 दिन बाद लोकल पुलिस की मदद से छात्रा के साथ गैंग रेप करने के आरोपी राजू उर्फ़ राकेश को गिरफ़्तार कर लिया है जैसाकि पहले पकड़े गये एक आरोपी को पहचानने से पीडिता ने इंकार कर दिया था उसके परिवार ने इसका फ़ोटो भी पुलिस को सौपा था चौथा आरोपी कोलार इलाके से एस आई टी ने गिरफ़्तार किया है। इधर प्रदेश सरकार ने रात 8 बजे के बाद कोचिंग खोलने पर पाबंदी लगा दी है और फ़ैसला लिया है कि अब सुरक्षा की दृष्टि से रात आठ बजे तक ही कोचिंग सेन्टर खुले रहेंगे ।वही जल्द छात्राओं के लिये एक मोबाइल एप जारी करने का एलान भी सरकार ने किया है।
इधर रेप पीडित छात्रा पहली बार सामने आई और उसने कहा है कि उसे सहानुभूति नही इन्साफ़ चाहिये और इन दरिंदो को चौराहे पर फ़ाँसी पर लटका दिया जाये उसने कहा मुझे अपने लिये ही नही सभी के लिये इंसाफ़ चाहिये। उसने कहा कि इस तरह की घटनाओं में सभी मातापिता बच्चों का साथ दें क्यों कि पुलिस ने मेरे परिवार का साथ नही दिया लेकिन मेरे माता पिता मेरे साथ खड़े रहे।
इधर प्रदेश की मंत्री मायासिंह ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुएं कहा कि इस मामले में लापरवाही बरतने वाले पुलिस अफ़सरों को अपना पद खुद छोड़ देना चाहिये। वही बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने मुख्यमंत्री के फ़ाँसी देने के बयान पर अपनी सहमति व्यक्त की है। जैसा कि वरिष्ठ पुलिस प्रशासन ने एस.पी रेल अनीता मालवीय को हटा दिया था और उन्हें पी. एच. क्यू. अटैच कर दिया गया था उन्होंने ठहाका लगाते हुएं प्रेस से कल कहा था कि इस घटना की जानकारी देते देतेमें परेशान हो गई यह घटना मेरे लिये सिरदर्द हो गई है आज उन्होने कहा कि मुझे अपने अधिकारियों पर पूरा विश्वास है वे मेरे को लेकर सही फ़ैसला लैंगे।