ग्वालियर- शहर के सिटी सेंटर इलाके में परिवार की शक्ल में चोरी करने वाले गिरोह की एक महिला सदस्य को गुजरात के अहमदाबाद से गिरफ्तार किया गया है। पूनम करोचकर नामक ये महिला सिटी सेंटर इलाके में अपने भाई और दो अन्य लोगों के साथ गहना शोरूम पर पहुंची थी और वहां उसने ढाई लाख रूपए कीमत का हार चुरा लिया था। पूनम की ये हरकत ज्वैलर्स के यहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। दुकानदार और पुलिस ने इस गिरोह का सुराग देने वाले को 20 हजार रूपए के इनाम की घोषणा भी की थी। ये घटना 19 दिसंबर दोपहर की है।
दरअसल महिला को पुरानी छावनी स्थित एक होटल से मिले सुराग के बाद अहमदाबाद पुलिस की मदद से दो दिन पहले गिरफ्तार किया गया है। सूचना लीक होने से पूनम का भाई चंद्रकांत उसका साथी ताहिर और उसकी पत्नी जरोती ताहिर भाग निकले। अब ग्वालियर पुलिस पूनम को लेने अहमदाबाद रवाना हो गई है। प्रारंभिक पूछताछ में महिला ने बताया कि उसका गिरोह कई 15 सालो से इस तरह की वारदातें कर रहा है। उन्होंने अब तक दो दर्जन शहरों में वारदातें की है। गहना ज्वैलर्स के यहां से उडाया हुआ हार भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। ये गिरोह कार से शहरों में घूमकर टारगेट फिक्स करता है और आॅटों से ज्वैलर्स के यहां पहुंकर वारदात को अंजाम देता था। पुलिस को ये सफलता सैनिक होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में महिला के कैद हो जाने के बाद सुराग से मिला। पुलिस ने अहमदाबाद पुलिस की मदद से गिरोह के बाकी सदस्यों की खोजबीन शुरू कर दी है।