close
देश

मुम्बई में गिरी चार मंजिला इमारत, आठ की मौत

मुम्बई में गिरी चार मंजिला इमारत

मुम्बई में गिरी चार मंजिला इमारत… आठ की मौत…
20 लोग मलबे में दबे…रेस्क्यू आपरेशन जारी

मुम्बई। मुम्बई के घाट्कोपर इलाके में स्थिति एक चार मंजिला इमारत के आज सुबह अचानक धराशायी होने से मलबे मै दबकर एक मासूम सहित आठ लोगो की दर्द्नाक मौत हो गई, हादसा सुबह 10 बजे के करीब साई अपार्ट्मेन्ट नाम की बिल्डिंग में हुआ खबर मिलते ही एसडीआरएफ़ की टीम पुलिस और फ़ायर ब्रिगेड का अमला मौके पर पहुंचा और सम्मलित रूप से उन्होने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

बताया जाता है इस इमारत में 12 परिवार रहते है, प्रारम्भ में रेस्क्यू टीम ने एक म्रत महिला सहित आठ लोगो को निकाला, और घायलो को अस्पताल भेजा, फ़िर मलबे में दबे लोगो को मशीनो से निकालने की कबायद शुरू हूई, इस दौरान दबे लोगो को आक्सीजन पहुंचाने का काम भी किया गया।

लेकिन अभी तक एक मासूम बच्चे सहित 8 लोगो की मौत हो गई जिनके शव निकाले गये वही अभी भी करीब 20 से लेकर 25 लोगो के मलबे मै दबे होने की आशंका है फ़िलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, खास बात है घटना के बारे मै जानकारी मिली है कि पहले माले पर बने एक अस्पताल मै रिपेयरिन्ग का काम चल रहा था इस दौरान बिल्डिंग के पिलर से छेड़छाड़ इस दर्द्नाक घटना का कारण बताया जा रहा है।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!