close
जम्मू-कश्मीरदेश

मुठभेंड़ में तीन आतंकी ढेर, ग्रेनेड हमले में चार जवान घायल

Terrorist Killed in Encounter
Terrorist Killed in Encounter
  • मुठभेंड़ में तीन आतंकी ढेर
  • ग्रेनेड हमले में चार जवान घायल

कश्मीर – जम्मूकाश्मीर में दो जगह आतंकवादियों से हुई मुठभेड में सुरक्षा बलो ने 3 आतंकियो को ढेर कर दिया, वही काजीगुन्ड में ग्रेनेड हमले में सीआरपीएफ़ के चार जवान जख्मी हो गये है।

सौपोर में आज सैना और एसओजी की टीमे जब सर्चिन्ग कर रही थी तो शंकरगुंड इलाके में उनकी आतंकवादियो से मुठभेंड़ हो गई जिसमें दो आतंकवादियो को मार गिराया गया, बताया जाता है मारे गये आतंकी हिजबुल मुजाहिद्दीन के सदस्य आशिक फ़ैयाज बताये जाते है,जिनसे एक ए के 47 और् एक राइफ़ल बरामद की गई है।

वही सैना ने म्यामार बार्डर पर एक आतंकवादी को मार गिराया जो अंदरी क्षेत्र में दाखिल होने की कोशिश कर रहा था,इसके अलावा आरएसपुरा सेक्टर में भी सुरक्षा बलो ने एक आतंकी को ढेर कर दिया हैै जबकि जम्मूकश्मीर के अनंतनाग इलाके के काजीगुंड बाजार में सीआरपीएफ़ की एक टुकड़ी पर हुएं ग्रेनेड हमले में 4 जवान घायल हो गये है इसके बाद सैना ने इलाके में सर्चिग शुरू करदी है।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!