ग्वालियर— ग्वालियर के हजीरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत गदाईपुरा में चार युवकों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी… फायरिंग से निकले छर्रे लगने से युवक पंकज सिकरवार घायल हो गया। … फायरिंग की असली वजह सामने नहीं आ पाई है लेकिन घायल पंकज सिकरवार का कहना है कि उसका और आरोपीगणों का डिस्क केबिल का काम है जिसके कारण उन्होंने हमला किया है वहीँ पंकज के बड़े भाई संतोष ने आरोप लगाया है कि पार्षद के चुनाव में दूसरे पक्ष के रमन चैहान और परमाल सिंह तोमर से उनका झगडा चला आ रहा था और आज रमन चैहान , मनोज, परमाल तोमर और अभिषेक ने एक राय होकर सिंह मेडिकल गदाईपुरा के पास ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी जिसमें छर्रे पंकज सिकरवार के लगे और वो घायल हो गया उधर दूसरे पक्ष का मनोज भी घायल बताय गया है और उसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है पीडित पक्षों ने हजीरा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस मामलें की जांच कर रही है
चार युवकों ने की फायरिंग , एक घायल , मामला पुरानी रंजिश का
Adi Shankaracharya 108ft Tall Statue
previous article