close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

विज्ञान महाविद्यालय ने इस साल चार नए कोर्स, साढे 6 करोड़ के विकास कार्यों को भी मंजूरी

jiwaji university
  • विज्ञान महाविद्यालय ने इस साल चार नए कोर्स,
  • साढे 6 करोड के विकास कार्यों को भी मंजूरी

ग्वालियर- ग्वालियर के माधवराव सिंधिया विज्ञान महाविद्यालय में इस साल चार नए कोर्स शुरू किए जाएंगे। ये कोर्स रोजगारोनमुखी होंगे, जिन्हें लोक सेवा आयोग की परिक्षाओं में भी शामिल करने पर विचार किया जा रहा है।

इसके साथ ही साइंस कॅालेज में साढे 6 करोड के विकास कार्य भी कराए जाएंगे। ये बात प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जयभान पवैया ने महाविद्यालय के वार्षिक उत्सव और पुरूस्कार वितरण समारोह में कही। इस मौके पर नगरीय विकास मंत्री माया सिंह भी मौजूद थी। पवैया ने कहा कि हमारी पढाई किताबी ज्ञान तक सीमित ना रहे बल्कि देश के प्रति अपने दायित्वों का भी छात्रों को ध्यान में रखना होगा। उन्होंने छात्र संघ अध्यक्ष लीना शर्मा की उस मांग पर जिसमें उन्होंने अंगे्रजी वर्णमाला के अच्छरों ए, बी, सी को देवी देवताओं के नाम पर रखे जाने की मांग की थी, कहा कि स्कूल शिक्षा विभाग मंत्री विजय शाह के पास है।

इसलिए वे उनसें आग्रह करेंगे कि आर मतलब आर से राम और जी से गणेश भी पढाया जाए। पवैया ने कहा कि उच्च शिक्षा प्राप्त कर जो छात्र विदेश चले जाते है वे देश के प्रति अपना फर्ज नहीं निभा पाते इसलिए उच्च शिक्षा के साथ ही हमे अपने देश के प्रति कर्तव्यों को नहीं भूलना चाहिए। इस मौके पर मंत्रीद्वय ने कॅालेज के छात्र-छात्राओं को पुरूस्कृत भी किया।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!