close
पाकिस्तान

तोशाखाना मामले मै पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को तीन साल की सजा, किया गिरफ्तार

Imran Khan
Imran Khan

इस्लामाबाद / पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को आज तोशाखाना मामले में इस्लामाबाद की ट्राइल कोर्ट ने तीन साल की सजा सुनाई है उसके बाद पुलिस और प्रशासन सक्रिय हुआ और लाहौर से उनको गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जाता है इस सजा के बाद इमरान खान अब 5 साल तक कोई भी चुनाव नही लड़ सकेंगे।

पाकिस्तान का तोशाखाना एक विभाग है जहां पाक हुक्मरानों को विदेश से मिले बेशकीमती तोहफे रखे जाते है बताया जाता है इमरान खान जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री थे उस दौरान 2018 से 2022 के बीच उन्हें विदेश से काफी मंहगी गिफ्ट मिली थी जिसमें एक मंहगी घड़ी भी शामिल थी बताया जाता है इमरान खान ने अपने पद का दुर्पयोग कर यह सभी महंगे तोहफे सस्ते दामों पर खरीदे और उन्हें महंगे दामों पर बेच दिए जानकारी के मुताबिक सबा दो करोड़ की राशि से खरीदे गए यह सभी तोहफे उन्होंने 8 करोड़ से ज्यादा राशि में बेच दिए थे।

इसी तोशाखाना मामले में पूर्व पीएम इमरान खान पर इस्लामाबाद की ट्राइल कोर्ट में केस चल रहा था आज इसका फैसला आया और इमरान खान को 3 साल की सजा सुनाई गई कोर्ट के इस निर्णय के बाद तुरत फुरत इमरान खान को लाहौर से गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जाता नियम के मुताबिक वह अब अयोग्य हो गए है और 5 साल तक कोई भी चुनाव नही लड़ सकेंगे।

पिछली बार जब इमरान खान कोर्ट पेशी में आए थे तो पीटीआई के आव्हान पर उनकी पार्टी के समर्थकों ने काफी हंगाना खड़ा किया था उनके समर्थक भारी संख्या में सड़कों पर उतर आए थे और रेलियां जुलूस निकाले थे जिससे भारी अफरा तफरी फेल गई थी बाद में पाकिस्तान की सरकार ने आंदोलन के दौरान बबाल करने वाले इमरान समर्थकों के खिलाफ चुन चुन कर कड़ी कार्यवाही की, इसके बाद पार्टी के कई नेताओं ने इमरान खान के साथ पार्टी को ही छोड़ दिया था। जानकारी के अनुसार इमरान खान पर अभी करीब 150 दर्ज मामलों में मुकदमें चल रहे हैं जिसमें कुछ आतंकी गतिविधियों के प्रकरण भी शामिल है।

Leave a Response

error: Content is protected !!