close
दिल्लीदेश

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पंचतत्व में विलीन, बोधघाट पर राष्ट्रपति पीएम सोनिया सहित अन्य नेताओं ने पुष्प अर्पित कर दी अंतिम विदाई

Former Prime Minister Manmohan Singh immersed in Panchtatva
Former Prime Minister Manmohan Singh immersed in Panchtatva

नई दिल्ली/ पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का आज राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया इस अवसर पर निगम बोधघाट पर राष्ट्रपति पीएम मोदी लोकसभा अध्यक्ष और कांग्रेस नेता सोनिया गांधी सहित अन्य प्रमुख लोगों ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित कर अंतिम विदाई दी इस मौके पर भूटान के राष्ट्रपति सहित दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री की तीनों बेटियां भी मौजूद रही। अंतिम संस्कार से पहले तीनों सेना की विंग ने उन्हें सलामी दी।

कांग्रेस दफ्तर पर सुबह 9.30 बजे पूर्व पीएम डॉ मनमोहन सिंह की पार्थिव देह अंतिम दर्शन के लिए रखी गई थी इसके बाद वहां से उनकी अंतिम यात्रा प्रारम्भ हुई जो दिल्ली निगम बोध घाट पहुंची कांग्रेस नेता राहुल गांधी साथ साथ आए इस दौरान उन्होंने उन्हें कंधा भी दिया। श्री सिंह की तीनों बेटियां बड़ी उपिंदर सिंह (65 साल), दमन सिंह (61 साल) और छोटी बेटी अमृत सिंह (58 साल) भी साथ थी। पूर्व प्रधानमंत्री को उनकी पसंदीदा नीले रंग की पगड़ी पहनाई गई थी डॉक्टर साहब इसे कैंब्रिज यूनिवर्सिटी की याद रखने के लिए उन्होंने उसके एक रंग को सिग्नेचर रंग बना लिया था। उनके अंतिम संस्कार में चंदन की लकड़ी का उपयोग किया गया था और 12.58 मिनट पर पूरे सम्मान के साथ उनकी बेटी ने उन्हें मुखाग्नि दी गई उससे पहले उन्हें सेना द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। बेटियों से पीएम मोदी ने मुलाकात भी की।

अंतिम संस्कार से पहले निगम बोधघाट पर राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला पीएम नरेंद्र मोदी गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह बीजेपी अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा कांग्रेस नेता सोनिया गांधी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, नेता प्रतिपक्ष एवं सांसद राहुल गांधी सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामवांगग्याल वांगचुग सहित अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं ने डॉ मनमोहन सिंह की पार्थिव देह पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें अंतिम विदाई दी। इस अवसर पर तीनों सेना के अध्यक्ष भी मौजूद रहे।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

error: Content is protected !!