close
दिल्ली

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह हुए अस्वस्थ्य, सीने में दर्द की शिकायत के बाद एम्स में भर्ती

  • पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह हुए अस्वस्थ्य

  • सीने में दर्द की शिकायत के बाद एम्स में भर्ती

नई दिल्ली– पूर्व प्रधानमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ मनमोहन सिंह को सीने में दर्द की शिकायत होने के बाद दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्वेदिक संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया हैं।

पूर्व प्रधानमंत्री को सीने में दर्द की शिकायत के बाद रविवार की रात करीब 8.45 बजे एम्स लाया गया और उन्हें वहां के कॉर्डियोलॉजी विभाग में भर्ती कराया गया एम्स के डाक्टर उनपर बराबर नजर रखें हुए हैं।

जैसा कि डॉ सिंह की 2009 में एम्स में ही बायपास सर्जरी हो चुकी हैं देश के दो बार 2004 से 2014 तक प्रधानमंत्री रहे डॉ मनमोहन सिंह वर्तमान में राजस्थान से राज्यसभा सांसद हैं।

उनकी तबियत खराब होने पर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कांग्रेस नेत्री रेणुका चौधरी ने ट्वीट कर डॉ सिंह के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की है।

Leave a Response

error: Content is protected !!