- पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की हालत में सुधार
- फ़िलहाल अस्पताल में ही रहेंगे
नई दिल्ली / पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की हालत में लगातार सुधार हो रहा हैं लेकिन फ़िलहाल उन्हें अस्पताल से छुट्टी नही दी जायेगी, एम्स के मेडीकल बुलेटिन में इस आशय की जानकारी देते हुए कहा गया कि श्री वाजपेयी की सेहत अब पहले से अच्छी हैं और उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा हैं और एम्स के डॉक्टरों की टीम बराबर नजर रखे हुए हैं लेकिन उन्हें अभी देखरेख की खास जरूरत हैं इसलिये श्री वाजपेयी को अस्पताल में ही रखा जायेंगा।
आज पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह,आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगोडा सहित अनेक नेता उन्हें देखने एम्स पहुंचे और श्री वाजपेयी के स्वास्थ्य की जानकारी ली।