-
पूर्व मंत्री पीसी शर्मा हुए कोरोना संक्रमित
-
सामुदायिक स्प्रेड का खतरा
भोपाल– पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस नेता पी सी शर्मा भी कोरोना संक्रमित पाये गये है जो इलाज के लिये भोपाल के चिरायू हॉस्पिटल में भर्ती हुए हैं पिछले कुछ दिनों से पूर्व मंत्री शर्मा लगातार राजनीतिक दौरे कर रहे थे।
इस दौरान वे दो दिन के लिये ग्वालियर भी आये थे और उन्होंने उपचुनावों के मद्देनजर कांग्रेस कार्यकर्ताओ की ब्लॉक और मतदान स्तर की बैठकें भी ली और बाद में उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस भी ली थी।
गंभीर पहलू है कि उसके बाद इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े एक पत्रकार भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे। अब खुद पीसी शर्मा के संक्रमित होने से सामुदायिक स्प्रेड होने का खतरा बढ़ गया हैं।