close
जापान

जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की गोली मारकर हत्या, भारत सहित कई देशों ने शोक जताया, भारत में एक दिन का राष्ट्रीय शोक

Shinzo Abe Killed
Shinzo Abe Killed

नारा / जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की आज सुबह एक सभा के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई जिससे जापान सहित पूरे विश्व में शोक की लहर है भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वे एक वैश्विक नेता थे दुर्भाग्य है जिन्हे हमने खो दिया। भारत ने उनकी याद में देश में 9 जुलाई को एक दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की हैं

जापान के राजनेता शिंजो आबे आज नारा में एक सभा को संबोधित कर रहे थे उसी दौरान एक युवक पत्रकार के रूप में उनके मंच के पास आया और कुछ देर खड़ा रहा और इस बीच पास जाकर उसने शुंजे आबे पर पीछे से फायरिंग कर दी उसने उन्हे दो गोलियां मारी एक उनके गर्दन में लगी दूसरी गोली उनकी कनपटी पर लगी गोली लगते ही वे नीचे गिर गए और काफी खून बह गया गम्भीर रूप से घायल आबे को तुरत फुरत एयर लिफ्ट कर नारा के मेडीकल कालेज ले जाया गया जहां डाक्टरों की एक बड़ी टीम ने उनका इलाज शुरू किया बताया जाता है इसी दौरान उन्हे हार्ट अटैक भी पड़ा था तुरंत इलाज मिलने के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका और अनकी दुखद मौत हो गई।

पूर्व पीएम को गोली मारने वाले 42 साल के शख्स को पुलिस ने पकड़ लिया है जो वारदात को अंजाम देने के बाद वही खड़ा रहा बताया जाता है वह जापान की सेना में भी रहा है और विजिटिंग प्रोफेसर भी रहा उसने इस हत्याकांड को क्यों अंजाम दिया फिलहाल यह जानकारी सामने नही आई हैं पुलिस उससे पूछताछ कर रही हैं।

लेकिन शूंजे आबे की हत्या से अकेले जापान को ही नुकसान नहीं हुआ बल्कि विश्व ने एक अच्छा आक्रामक और तेजतर्रार नेता को खो दिया । शुंजे आबे 52 साल की उम्र में जापान के प्रधानमंत्री बने और दो बार प्रधानमंत्री रहे थे और उनका कार्यकाल 9 साल का रहा था।

भारत के प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने शोक संदेश में आबे के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है और कहा हैं कि उनकी पहचान दुनिया में एक वैश्विक नेता की थी और उनकी नीतियां काफी जनहित की होती थी हाल के जापान के टोक्यो दौरे में मेरी उनसे मुलाकात भी हुई थी वे मेरे खास दोस्त थे मालूम नही था कि वे इस तरह हमे छोड़कर चले जायेंगे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी शिंजो आबे के निधन पर शोक व्यक्त किया है ट्वीट कर कहा कि उनके परिवार और जापान के नागरिकों के प्रति मेरी संवेदनाएं। जबकि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी आबे के निधन पर दुख प्रकट किया है।

Leave a Response

error: Content is protected !!