close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

पूर्व डकैत ने पट्टे की जमीन बेचने की अनुमति मांगी हाई कोर्ट ने प्रमुख सचिव और कलेक्टर को भेजा नोटिस

Gwalior Court
Gwalior Court

पूर्व डकैत ने पट्टे की जमीन बेचने की अनुमति मांगी हाई कोर्ट ने प्रमुख सचिव और कलेक्टर को भेजा नोटिस

ग्वालियर- चंबल अंचल मे कभी दुर्दांत डकैत रहे मुस्लिम खा ने पटटे में मिली जमीन को बेचने की अनुमति मांगी है। दरअसल कुख्यात डकैत रहे मुस्तकीम के भाई मुस्लिम खा ने 1982 में भिंड में सरेंडर किया था तब सरकार की ओर से उसे मुरार विकासखंड के दुहिया गांव में जीवन यापन के लिए करीब 10 बीघा जमीन पट्टे पर दी थी। मुस्लिम खान कानपुर देहात का रहने वाला है। हाईकोर्ट में दायर अपनी याचिका में उसने कहा है, कि उसे बच्चों की पढ़ाई लिखाई और बेहतरीन परवरिश के लिए पैसे की आवश्यकता है इसलिए वह दुहिया गांव में पट्टे में मिली जमीन को बेचना चाहता है। उसने यह भी बताया कि 10 साल बाद पट्टे का स्वामी जमीन का मालिक हो जाता है इसलिए उसे अनुमति दी जाए हाई कोर्ट ने इस पर राजस्व विभाग के प्रमुख सचिव और कलेक्टर को नोटिस जारी कर 4 सप्ताह में जवाब मांगा है। हाईकोर्ट ने यह भी पूछा है कि नॉन ट्रांसफेरेबल  शब्द को क्या किसी अन्य पट्टे की जमीन से हटाया गया है। गौरतलब है कि मुस्तकीम के भाई मुस्लिम पर कई मामले दर्ज थे। उसके भाई को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया था यह गिरोह कभी फूलन देवी गैंग का सबसे अहम सहयोगी हुआ करता था।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!