close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

फ़िल्म सोन चिरैया को लेकर पूर्व डकैत ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की, तथ्यो को बदलने का आरोप

Son Chidiya Movie
Son Chidiya Movie

फ़िल्म सोन चिरैया को लेकर पूर्व डकैत ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की, तथ्यो को बदलने का आरोप

ग्वालियर/ मार्च के पहले सप्ताह में रिलीज होने जा रही, फिल्म सोन चिरैया को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच में सोन चिड़िया फिल्म को लेकर एक याचिका भी दायर कर दी गई है, ये याचिका पूर्व दस्यु, मलखान सिंह और फिल्म के मुख्य किरदार डकैत मान सिंह के पोते जड़ेल सिंह ने लगाई है।

जिनका आरोप हैं कि फ़िल्म में यथार्द को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया हैं जैसा कि यह फ़िल्म पूर्व दस्यु मानसिंह और मलखान सिंह पर कल्याण मुकर्जी द्वारा लिखी गई किताब की स्टोरी पर आधारित हैं, लगता हैं फ़िल्म और विवादो का चोली दामन का साथ हैं, ऐसा माना जाता है जिस फिल्म के साथ विवाद जुड़ जाता है वह फिल्म अक्सर बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित होने के साथ अच्छा कलेक्शन करती है,

ऐसा ही विवाद फिल्म सोन चिरैया के साथ जुड़ गया है, कभी चंबल में बागी रहे पूर्व दस्यु मलखान सिंह और डकैत मानसिंह के पोते ने, फिल्म को लेकर अपनी आपत्ति दर्ज कराई है, बुधवार को मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की ग्वालियर बेंच में अपने वकील के माध्यम से याचिका लगाई है।

उन्होंने कहा है कि हाल ही में फ़िल्म सोन चिरैया का ट्रेलर आया है, जो विवादस्पाद है, क्योंकि उसमें चंबल की लोकल लैंग्वेंज के साथ-साथ फिल्म के किरदारों को गलत तरीके से पेश किया गया है। मलखान सिंह का कहना है कि उनके डकैत जीवन पर मलखान सिंह दी बैंडिट किंग के नाम से हिंदी और इंग्लिश में किताब लिखी गई थी। इस पर आधारित सोन चिरैया फिल्म बनाई है। लेकिन फिल्म के 2 मिनट 43 सेकेंड के ट्रेलर में मान सिंह गैंग की कहानी दिखाई गई है।

ये फिल्म 1975 में लगी इमरजेंसी के बैकग्राउंड पर बनी है, जबकि डकैत मान सिंह की मृत्यु 1955 में ही हो गयी थी। फिलहाल इस याचिका में मलखान सिंह ने सुशांत सिंह राजपूत, मनोज बाजपेयी, आशुतोष राणा सहित 15 लोगों को पार्टी बनाया है। याचिका पर सुनवाई अब कल यानि की गुरूवार को होगी।

सोन चिरैया फिल्म की शूटिंग भी ग्वालियर चंबल  के बीहड़ों में की गई है, फिल्म में जान डालने के लिए कलाकारों ने काफी समय ग्वालियर चंबल में बिताया है फिल्म के डायलॉग्स में जबरदस्त पंच है। साथ ही भूमि पेडनेकर, सुशांत सिंह राजपूत, मनोज बाजपेयी चंबल के बागी के रोल में नजर आ रहे हैं। तो वहीं फिल्म में आशुतोष राणा पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका में नजर आ रहे हैं।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!