ग्वालियर– ग्वालियर क्राइम ब्रांच पुलिस ने पांच हजार के इनामी बदमाश रामधार सिंह गुर्जर को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। आरोपी से चोरी के तीन ट्रैक्टर और एक कट्टा भी बरामद हुआ है, रामधार पूर्व में गड़रिया और राजेंद्र गट्टा डकैत गिरोह का सदस्य रहा है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। दरअसल ग्वालियर क्राइम ब्रांच को मुखबिर से खबर मिली थी कि पांच हजार का इनामी रामधार गुर्जर गवाहों को धमकाने के लिए घाटीगांव जा रहा है।
पुलिस ने नाकेबंदी कर रामधार को कैप्टन रुप सिंह स्टेडियम के पास दबोच लिया। पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास 315 बोर का कट्टा और कारतूस बरामद हुए। रामधार ने बताया कि उस पर घाटीगांव में रेप का मामला दर्ज है, इसी मामले के गवाहों को धमकाने के लिए जा रहा था। पुलिस के मुताबिक रामधार सिंह पूर्व में गड़रिया और राजेंद्र गुर्जर डकैत गिरोह का सक्रिय सदस्य रहा है। रामधार की गिरफ्तारी पर पुलिस ने पांच हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। रामधार ने कुछ साल पहले अशोकनगर जिले में पुलिसपार्टी पर हमला कर एसएलआर रायफल लूटी थी।
पूछताछ के दौरान रामधार ने ट्रैक्टर चोरी की वारदातें कबूल की जिसके आधार पर पुलिस ने तीन ट्रैक्टर बरामद कर लिए हैं। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है। आपको बता दें कि रामधार सिंह के ऊपर मध्य प्रदेश के साथ-साथ छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में भी मामले दर्ज है। ग्वालियर एसपी डॉ. आशीष ने यहा बताया कि डकैती के मामले दर्ज है छत्तीसगढ़ का भी ये इनामी बदमाश है।