close
गुरुग्रामदेशहरियाणा

पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला नही रहे, 89 साल में ली अंतिम सांस, पीएम मोदी, खड़गे ने शोक जताया

Former CM Omprakash Chautala
Former CM Omprakash Chautala

गुरुग्राम / हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं इनलो प्रमुख ओमप्रकाश चौटाला का आज निधन हो गया। वे 89 साल के थे। हार्टअटैक के बाद उन्हें मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। कल उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा। उनके निधन पर सरकार ने हरियाणा में तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है।

इनलो प्रमुख एवं पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला गुरुग्राम में अपने घर में थे तभी उन्हे दिल का दौरा पड़ा करीब 11.30 बजे उन्हें गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया लेकिन आधा घंटे बाद 12 बजे उनका निधन हो गया।

जानकारी मिलने पर उनके पुत्र अजय और अभय चौटाला और पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला अस्पताल आए इस बीच उनके समर्थक भी भारी तादाद में अस्पताल पहुंच गए थे। बताया जाता है दिवंगत श्री चौटाला हार्ट और डायवटीज सहित अन्य बीमारियों से ग्रस्त थे और मेदांता अस्पताल में उनका इलाज भी चल रहा था।

पूर्व सीएम का पार्थिव शरीर को सिरसा के खेड़ागांव स्थित फॉर्म हाउस लाया गया, जहां उनका पार्थिव शरीर 21 दिसंबर शनिवार को सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक लोगों के अंतिम दर्शन के लिए रखा जायेगा,तदोपरांत 3 बजे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा।

उनके निधन पर हरियाणा सरकार ने 21 से 23 दिसंबर तक राज्य में तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है। जबकि पूर्व मुख्यमंत्री एवं इनलो प्रमुख ओमप्रकाश चौटाला के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, हरियाणा के सीएम नायबसिंह सैनी, पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा, पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल, सहित अनेक नेताओं ने शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

error: Content is protected !!