छतरपुर/ पीसीसी चीफ एवं पूर्व मुख्यमंत्री आज छतरपुर स्थित बागैश्वरधाम मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने बाला जी सरकार की पूजा अर्चना की और महंत धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया। महंत के हिंदू राष्ट्र की स्थापना की पैरवी के सबाल पर उन्होंने कहा भारत संविधान से चलता है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ सोमवार सुबह 10 बजे करीब चार्टर्ड विमान से खजुराहो पहुंचे उनके साथ कांग्रेस नेता अरुण यादव भी साथ थे खजुराहो से वह हेलीकॉप्टर से छतरपुर के ग्राम गढ़ा स्थित बागेश्वर धाम पहुंचे और बालाजी महाराज की पूजा अर्चना की और बागेश्वर धाम के मंहत पंडित धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात की। इसके उपरांत वह हेलीकॉप्टर से पन्ना के अजयगढ़ में एक कार्यक्रम में शिरकत करने रवाना हो गए।
बागेश्वर धाम दर्शन के बाद मीडिया ने उनसे सवाल किया गया कि बागेश्वर धाम के मंहत देश में हिंदू राष्ट्र बनाने की घोषणा कर रहे है तो कमलनाथ ने कहा कि भारत संविधान से चलता है जो डॉ बाबा साहेब आंबेडकर ने देश को दिया और उनके संविधान के आधार पर ही भारत चलता है। उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा में हमने सबसे बड़ा हनुमान मंदिर बनवाया है जो 101 फीट ऊंचा है मेने दर्शन कर प्रार्थना की है कि मध्यप्रदेश का भविष्य सुरक्षित रहे आज की जो चुनौतियां है उनका हम सब मिलकर मुकाबला करेंगे। कमलनाथ ने एक सबाल पर कहा महंत जी सभी को आशीर्वाद देते है मुझे भी दिया।
इधर बीजेपी ने इसको कांग्रेस का दोहरा चरित्र बताया है बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कमलनाथ का बागेश्वर धाम पहुंचना और बालाजी की पूजा अर्चना के साथ महंत धीरेंद्र शास्त्री से आशीर्वाद लेना उसके दोहरे चरित्र का घोतक है क्योंकि एक तरफ नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह महंत के खिलाफ अनर्गल बोलते है और आज पीसीसी चीफ कमलनाथ उन्ही से मिलने नागेश्वर धाम जा पहुंचते हैं इससे साफ है कांग्रेस नेताओं में आपस में ही तालमेल नहीं है और यही उसकी असली तस्वीर है।