भोपाल / आज मध्यप्रदेश की बीजेपी सरकार के मंत्रिमंडल का गठन हुआ। कुल 28 मंत्रियों ने शपथ ली जिसमें 18 केबिनेट मंत्रियों के साथ 6 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार और 4 राज्यमंत्रियों को राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, और राजेंद्र शुक्ला भी विशेष रूप से मोजूद रहे। जबकि सांसद रहे प्रहलाद पटेल राकेश सिंह और बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को भी मंत्रिमंडल में जगह दी गई है।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के पहले मंत्रिमंडल विस्तार में 18 केबिनेट मंत्री बनाए गए है जिसमें प्रहलाद पटेल, कैलाश विजयवर्गीय राकेश सिंह, करण सिंह वर्मा, प्रद्युम्न सिंह तोमर, नारायण सिंह कुशवाह, राकेश शुक्ला, गोविंद सिंह राजपूत, संपतिया उईके, निर्मला भूरिया, इंदरसिंह परमार एंदल सिंह कंसाना तुलसी सिलावट, विश्वास सारंग, कुंवर विजय शाह, चैतन्य कश्यप, राव उदय प्रताप सिंह नागर सिंह चौहान शामिल है।
जबकि 6 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार के होंगे, जिसमें कृष्णा गौर, नारायणसिंह पवार, धर्मेंद्र लोधी गोतम टेटवाल दिलीप जयसवाल और लखन पटेल शामिल है जबकि दिलीप अहिरवार राधा सिंह प्रतिमा बागरी नरेश शिवाजी पटेल को राज्यमंत्री बनाया गया है।
इन मंत्रियों 7 सामान्य वर्ग के 11 ओबीसी वर्ग के 6 अनुसूचित जाति वर्ग और 4 एसटी अर्थात जनजाति वर्ग के विधायकों को मंत्री बनाया गया है।
खास बात है सांसद रहे प्रहलाद पटेल राकेश सिंह को मंत्री और नरेंद्र सिंह तोमर को विधानसभा अध्यक्ष बनाया गया जबकि सीधी से विधायक बनी पूर्व सांसद रीति पाठक को मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली। वही शिवराज मंत्रिमंडल के जीत कर आए 18 पूर्व मंत्रियों में से सिर्फ 6 को मंत्री बनाया गया है।
पहली बार जीत कर विधायक बने 6 लोगों को मंत्री बनाया गया है जिसमें प्रहलाद पटेल राकेश सिंह संपतिया उईके नरेंद्र पटेल प्रतिमा बागरी और राधा सिंह शामिल हैं।
जहां तक सिंधिया समर्थकों की हस्त है तो प्रद्युम्न सिंह तोमर गोविंद सिंह राजपूत तुलसी सिलावट को केबिनेट मंत्री बनाया गया है जबकि सिंधिया समर्थक प्रभुराम चौधरी और ब्रजेंद्र सिंह यादव को जगह नहीं मिली।