close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

बदमाशों ने दी वन अधिकारी को जिंदा जला डालने की धमकी

Principal Civil Court

ग्वालियर- ग्वालियर में बदमाशों के हौसले कितने बुलंद है कि वे अफसरों को भी चैथ वसूली के लिए धमकाने से बाज नहीं आ रहे हैं। रिटार्यड फारेस्ट आफिसर अजय तिवारी को थाटीपुर क्षेत्र के शातिर बदमाशों आदित्य सिंह भदौरिया और बिट्टू सिंह भदौरिया ने टेरर टैक्स न देने पर पेट्रोल डालकर जिंदा जला डालने की धमकी दी है वे इस अफसर के निर्माणाधीन मकान की सेटिगं में आग लगाकर भाग गये और वहां रखी सीमेंट की बोटियों पर पानी डालकर उन्हें खराब कर दिया। दरअसल वन अधिकारी तिवारी गायत्री विहार इलाके में अपना मकान बनवा रहे हैं

यहां आठ दुकान के पास रहने वाले दो बदमाशों आदित्य सिंह भदौरिया और बिट्टू सिंह भदौरिया ने तिवारी से टेरर टैक्स मांगा वे इस अफसर से करीब 40 हजार रूपये की वसूली भी कर चुके थे थाटीपुर थाना प्रभारी यशंवत गोयल ने बताया कि वन अफसर की शिकायत पर आदित्य भदौरिया व बिट्टू भदौरिया के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी अपराधी किस्म के है उन पर कई मामले चल रहे हैं।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!