सागर/ सागर के रानी दुर्गावती टाईगर रिजर्व के जंगल में वन महकमे का एक वाहन अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराया इस दुर्घटना में रेंजर, डिप्टी रेंजर, और दो वन कर्मी घायल हो गए है जिन्हें रहली के अस्पताल लाया गया और प्राथमिक उपचार के बाद इन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है बताया जाता है रेंजर की हालत काफी गंभीर हैं।
जब वन विभाग की यह टीम रानी दुर्गावती टाईगर रिजर्व के अंदर स्थित ग्राम मुहली से 7 किलोमीटर जंगल के बीच जा रही थी तभी अचानक ड्राइवर का गाड़ी से नियंत्रण हट गया, और वह अनियंत्रित होकर सीधी तेजी से एक पेड़ से जा टकराई जिससे उसका अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया इस दुर्घटना में रेंजर प्रतीक बावचे (उम्र 32 साल), डिप्टी रेंजर कुलसिंह रजक (उम्र 45 साल) और दो वन रक्षक हरिशंकर मिश्रा (उम्र 52 साल) एवं शिवप्रसाद पटेल (उम्र 55 साल) घायल हो गए।
सूचना मिलने के बाद वन विभाग के अधिकारी और अमला मौके पर पहुंचा और सभी घायलों को रहली के अस्पताल लेकर आया यहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। बताया जाता है रेंजर प्रतीक बावचे को काफी गंभीर चोटे आई है उनकी स्थिति गंभीर है। जानकारी मिली है कि उनका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा हैं।
इधर रहली अस्पताल के ड्यूटी डॉक्टर बसंत नेमा का कहना है कि चारों घायल बन कर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया था उसमें से रेंजर की हालत नाजुक है जबकि अन्य तीन खतरे से बाहर है। बताया जाता है रेंजर सहित अन्य घायलों को देखने के लिए डीएफओ सहित अन्य अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे थे।