ग्वालियर- ग्वालियर वन वृत में इस बार साढे बारह लाख पौधे तैयार किये जा रहे है जो इस माह के आखिर में पांच जिलो के किसानो को वितरित किये जायेगे। वृक्षा रोपण से हरियाली और किसान समृद्धि योजना के तहत तैयार किये जा रहे इन पौधो में ज्यादातर लकडी और फलो की प्रजाति के है। हरियाली महोत्सव में इस बार ज्यादा से ज्यादा किसानो को जोडने के लिये वन विभाग ने अपनी नर्सरी में पौधो की अलग अलग किस्में तैयार की है।मुख्यवन संरक्षक कंचन देवी ने इनाडू को बताया कि ग्वालियर वन वृत में आने वाले पांच जिलो में हर जिले के लिये ढाई ढाई लाख पौधो के वितरण का लक्ष्य रखा गया है। निशुल्क रूप से किसानो को दिये जाने वाले इन पौधो पर दो साल बाद विभाग की तरफ से अनुदान भी दिया जायेगा ।
सरकार ने हरियाली महोत्सव में किसानेा केा जोडने अपनी आय बढाने के लिये किसानो की भागी दारी सुनिश्चित की है। वन दूतो को भी इस काम लगाया गया है जो प्रोत्साहन का काम करेगे सीसीएफ के मुताबिक किसानो को उनकी इच्छा के मुताबिक नीम,पीपल,सागौन,बास,और फलो में आम नीबू सीताफल जामुन ईमली ओर यू के लिप्टस के पौधे दिये जायेगे। ग्वालियर वन वृत में मुरैना भिण्ड श्योपुर और दतिया जिले आते है किसानो को उनकी जमीन और वृक्षो से जोडने के लिये इस बार साढे बारह लाख पौधो के वितरण का लक्ष्य रखा गया है। वन विभाग के मुताबिक इस योजना से ना सिर्फ हरियाली बडेगी बल्कि किसानो को रोजगार भी मिलेगा।