close
भोपालमध्य प्रदेश

भोपाल रेल्वे स्टेशन पर बड़ा हादसा, फुट ओव्हर ब्रिज का स्लेब गिरा 9 यात्री घायल

Bhopal Railway Station Footover bridge slab fell down
  • भोपाल रेल्वे स्टेशन पर बड़ा हादसा, फुट ओव्हर ब्रिज का स्लेब गिरा 9 यात्री घायल

  • रेल्वे की लापरवाही आई सामने, प्रदेश सरकार ने मुआवजे की घोषणा की

भोपाल – भोपाल रेल्वे स्टेशन पर आज एक बड़ा हादसा हो गया प्लेटफार्म नंबर 2 पर अचानक फुट ओव्हार ब्रिज की स्लैब गिरने से 9 लोग घायल हो गये, जिन्हें हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्रदेश सरकार ने घायलों के लिये मुआवजे की घोषणा की है। खुशकिस्मती रही कि इस घटना में जनहानि नही हुई, लेकिन रेल्वे प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। वही इस हादसे की जांच के आदेश रेल्वे ने दिये है।

आज सुबह करीब सबा नो बजे यह हादसा तब हुआ जब रेल्वे स्टेशन पर काफी यात्री मौजूद थे इसी दौरान प्लेटफॉर्म नंबर 2 के फुट ओव्हर ब्रिज का स्लैब एकाएक भरभरा कर नीचे गिरा जो नीचे ट्रेन का इंतजार कर रहे लोगों के ऊपर गिरा, जिसकी बजह से 9 लोग घायल हो गये।

इस घटना से स्टेशन पर अफरा तफरी फैल गई और रेल्वे और जीआरपी के अधिकारी कर्मचारी वहां पहुंचे और उन्होंने मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला और उन्हें इलाज के लिये हमीदिया अस्पताल रेल्वे के निशातपुरा अस्पताल भर्ती कराया है।

बताया जाता है घायलों में कुछ की हालत गंभीर है खास बात है बीते दिनों रेल्वे बेंडर्स औऱ अन्य लोगों ने इस फुट ओव्हर ब्रिज के क्षतिग्रस्त होने की शिकायत स्थानीय रेल्वे प्रशासन से की थी, लेकिन किसी ने कोई संज्ञान नही लिया यदि समय रहते ब्रिज को रिपेयर कर दिया जाता होता तो इस घटना से बचा जा सकता था।

इधर प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर इस घटना पर दुख व्यक्त किया है और घायलों के जल्द स्वास्थ्य होने की कामना की है साथ ही इस घटना की जांच के निर्देश भी प्रदेश सरकार ने दे दिये है प्रदेश सरकार ने गंभीर घायलों को 50 हजार और सामान्य घायलों को 10 -10 हजार की सहायता राशि देने की घोषणा भी की है।

इस घटना के बाद प्रदेश के केबीनेट मंत्री पी सी शर्मा ने कहा है कि केंद्रीय रेल्वे मंत्री को मुख्यमंत्री की तरफ से पत्र लिखा जायेगा और स्टेशन के ओव्हर ब्रिज और अन्य क्षतिग्रस्त स्थानों को जल्द ठीक किये जाने के साथ घायलों को उचित मुआवजा देने की मांग की जायेगी।

Leave a Response

error: Content is protected !!