मुंबई में फ़िर गिरा फ़ुट ओव्हर ब्रिज, 5 की मौत 29 घायल
मुंबई / मुंबई के सीएसटी रेल्वे स्टेशन के पास स्थित फ़ुट ओव्हर ब्रिज आज रात अचानक भरभराकर गिर गया जिसमें 2 महिलाओं सहित 5 की मौत हो गई और करीब 29 लोग जख्मी हो गये हैं,जिन्हें इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं वहीं सम्भावना हैं कि और भी लोग ब्रिज के मलबे में दबे हो सकते हैं।
घटना रात करीब शाम 7.30 बजे की हैं, जब छत्रपति शिवाजी टर्मिनल रेल्वे स्टेशन को मिलाने वाला बीएमसी का सी एस टी के करीब स्थित यह फ़ुट ओव्हर ब्रिज गिरा हैं उसका मलबा जहाँ नीचे से जा रहे लोगों पर गिरा तो ब्रिज के ऊपर जा रहे लोग नीचे आ गिरे उस समय ब्रिज के ऊपर जो लोग ब्रिज पार कर रहे थे ,उनमे अधिकांश घर जाने के लिये लोकल ट्रेन पकड़ने छत्रपति शिवाजी टर्मिनल रेल्वे स्टेशन पर जा रहे थे घटना के बाद स्थानीय पुलिस और प्रशासन के साथ एनडीआरएफ़ की टीम मौके पर पहुंच गई और तेजी से बचाव कार्य शुरु किया और मलबे को हटाकर उसमें फ़से लोगों को निकाला गया।
जिसमें कई स्थानीय लोगों ने भी मदद की घायलो को तुरंत पास के जीटी अस्पताल और सैन्ट जोर्ज अस्पताल भेजा गया लेकिन इस घटना में दो महिला सहित 4 लोगों की मौत हो गई वही 30 लोग घायल हुए हैं, खास बात हैं जिन दो महिलाओं अपूर्वा और रंजना की इस हादसे में मौत हुई हैं वह पास स्थित जीटी अस्पताल की स्वास्थ्य कर्मचारी थी, जो सम्भवतः होस्पिटल की ड्यूटी खत्म कर अपने घर जा रही थी ।
मुंबई में फ़ुट ओव्हर ब्रिज गिरने की यह पहली घटना नही हैं कुछ समय पहले ही एक ब्रिज गिरा था जिसमे भी कई लोगों की मौत भी हुई थी,उसके बाद सभी फ़ुट ओव्हर ब्रिज की जांच के आदेश महाराष्ट्र सरकार ने दिये थे और जांच हुई भी जिसमें इस ब्रिज को क्लीन चिट दे दी गई कि यह कमजोर नही है लेकिन इसके आज गिरने से जाँच की पोल खुल गई अब जांच करनेवाले दोषी इन्जीनियरो के खिलाफ सरकार क्या कार्यवाही करती हैं यह देखना होगा।
Image source: NDRF