close
बंगाल

फोनी तूफान – उड़ीसा में कहर बरपाने के बाद बंगाल की ओर मुड़ा, 5 की मौत कई घायल, उड़ीसा, आंध्र प.बंगाल में हाई एलर्ट जारी..केंद्र बनाये है नजर

Cyclone
Cyclone
  • फोनी तूफान – उड़ीसा में कहर बरपाने के बाद बंगाल की ओर मुड़ा,

  • 5 की मौत कई घायल, उड़ीसा, आंध्र प.बंगाल में हाई एलर्ट जारी, केंद्र बनाये है नजर

भुवनेश्वर / चक्रवाती तूफान फोनी का कहर लगातार जारी है तीन राज्यों पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश में इस आपदा का प्रभाव हैं लेकिन ओडीसा इससे हिल गया हैं।

फोनी शुक्रवार को 180 से 210 प्रतिघंटे की रफ्तार से उड़ीसा तट से टकराया और देर तक इसने तबाही मचाई, जिसमें 5 लोंगो की जान चली गई, और कुछ लोगों के घायल होने की खबर हैं।इससे सभी तटीय इलाको में दहशत रही करीब 11 लाख लोगों को सुरक्षा के तहत तटीय क्षेत्र से प्रशासन ने हटा दिया हैं। उड़ीसा से अब फोनी ने 115 किलोमीटर की गति से पश्चिम बंगाल की ओर कूच कर दिया हैं।

उड़ीसा के भुवनेश्वर कटक गंजक कालाहारी और पूरी सबसे अधिक प्रभावित जिले रहे इस चक्रवाती तूफान ने बिजली दूरसंचार सेवा ध्वस्त करदी तो रेल सड़क हवाई यातायात बंद कर दिया, तेज हवाओं और बारिश के साथ हजारों पेड़ गिरे जमीन धस गई।

प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इन्तजाम किये 880 सायक्लोन सेंटर बनाये, सैना के 4 जहाज 2 चीता हेलीकॉप्टर हमेशा आकाश से निगाह बनाये रहे।सभी जिलो में हाई एलर्ट जारी है।

इधर पश्चिम बंगाल में सभी स्कूलों कॉलोजो की छुट्टी कर दी गई है एहितियात के तौर पर प्रशासन चौकन्ना है,मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दो दिन के लिये अपने चुनावी कार्यक्रम निरस्त कर दिये औऱ संभावित फोनी तूफान वाले क्षेत्रों के दौरे पर है जबकि केंद्रीय गृह मंत्रालय भी प्रभावित प्रांतों से बराबर तालमेल बनाये हुए हैं।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!