close
दिल्ली

उत्तर भारत शीतलहर और कोहरे की चपेट में, रेल सड़क और हवाई सेंवाएं प्रभावित

उत्तर भारत शीतलहर और कोहरे की चपेट में, रेल सड़क और हवाई सेंवाएं प्रभावित

नई दिल्ली – उत्तर भारत आज भीषण सर्दी और कोहरे की आगोश में समा गया ।नई दिल्ली और एनसीआर में आज का दिन इस सर्दी के मौसम का सबसे ठंडा रहा वही शीतलहर और गहरे कोहरे से लोग काफ़ी दिक्कतो में रहे, वही जम्मूकाश्मीर और हिमाचल प्रदेश में आज पारा शून्य से भी नीचे रहा। खास बात देखी गई कि सर्दी और कोहरे की बजह से सड़क, रेल और हवाई सेंवा कुछ ज्यादा ही प्रभावित रही।

कड़कड़ाती ठंड और कोहरे की गहरी चादर ने आज समूचे उत्तर भारत को अपनी चपेट में ले लिया नई दिल्ली और एनसीआर सहित जम्मूकाश्मीर और हिमाचल में जहां सर्दी ने कहर ढाया तो उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश राजस्थान भी इस मौसम की मार से बच नही सका। यही बजह रही कि इस कोहरे और सर्दी ने आमजन को जहां अलाव के सहारे की जरूरत महसूस करवायी तो सड़क रेल और हवाई सेवाओं को भी प्रभावित किया बताया जाता हैं 15 रेलगाडियां रद्द हो गई तो 20 ट्रेनों के समय में तब्दीली होने के साथ करीब 400 रेलगाडि़यां देरी से चल रही हैं इसके अलावा वायु सेंवा की बात करे तो 11 उड़ाने रद्द कर दी गई हैं 125 उड़ानों को डायवर्ट कर दिया गया हैं। आज नई दिल्ली सबसे ठंडा रहा और यहां का तापमान 5.7 डिग्री सेल्सियस रहा है।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!