-
कोरोना के कर्मवीरों को सैन्य सम्मान
-
वायुयानों से डॉक्टर्स नर्स,स्वास्थ्य कर्मियों पर की पुष्प वर्षा
-
सेना के बैंड पर देशभक्ति गीतों की धुनों ने बांधा समा
नई दिल्ली– भारतीय सैना ने आज कोरोना की जंग में लड़ाई लड़ने वाले कोरोना वारियर्स को पुष्पवर्षा और सलामी देकर सम्मानित किया वायु सैना के फाइटर्स और माल वाहक जहाजों ने आकाश में उड़ान एक साथ भरी जिससे आकाश गूंज उठा ।
यह वायुयान देश के दिल्ली मुंबई सहित अन्य सभी प्रमुख शहरों के अस्पताल जहां कोरोना कोविड -19 ,के मरीजों का इलाज चल रहा है उड़ान भरते हुए वहा पहुंचे और आकाश से अस्पतालों के डॉक्टर्स नर्सिंग और पैथॉलॉजीकल स्टॉफ पर पुष्पवर्षा कर उन्हें सलामी दी और इस अनोखे तरीके से उनका आभार व्यक्त किया ।
आकाश से जमीन तक काफी विहंगम और अमूल्य क्षण थे साथ ही यह अंदाज कोरोना वारियर्स का मनोवल बढ़ाने के लिये जरूरी भी था।
देश की थल नभ और जल सैना का यह संयुक्त कार्यक्रम कोरोना की जमीनी लड़ाई लड़ने वाले योद्धाओं के सम्मान में हुआ जिसमें दिल्ली के इंडिया गेट राजपथ और नेशनल पुलिस बार मेमोरियल जबकि मुंबई के समुद्र सहित गेट वे ऑफ इंडिया के ऊपर से वायु सेना के मिंग 21, सुखोई 30 ,सुपर हरक्यूलिस 30 और हेलीकॉप्टर्स ने उड़ान भरी।
दिल्ली के एम्स और सफदरजंग अस्पताल मुंबई के जे जे और कस्तूरबा हॉस्पिटल सहित चेन्नई गुवाहाटी चंडीगढ़ हैदराबाद त्रिवेंद्रम कोच्चि गांधीनगर केरल लखनऊ पटना भोपाल रायपुर के एम्स अस्पतालों के बाहर खड़े डॉक्टर्स नर्स अन्य स्टॉफ सहित पुलिस अधिकारी कर्मचारियों पर पुष्प वर्षा कर कोरोना के इन कर्मवीरों के प्रति आभार व्यक्त किया।
सम्मानित कोरोना योद्धाओ ने भी तालियां बजाकर यह सम्मान स्वीकार किया ख़ास बात थी एक तरफ फूलों की वर्षा हो रही थी जबकि सैना का बैंड अपनी सुमधुर संगीत से सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा देश भक्ति गीत का सुमधुर संगीत फैला रहा था।
इस तरह यह आयोजन काफी भव्य और विहंगम लग रहा था जो कोरोना वॉरियर्स में एक अलग उत्साह और खुशी का संचार कर रहा था जो आज की स्थिति में हौसला बढ़ाने के लिये जरूरी भी था।