close
देश

देश में बारिश का कहर, बाढ़ से हालात खराब आधा दर्जन से अधिक राज्य ज्यादा प्रभावित

timthumb

नई दिल्ली- देश के असम सहित गुजरात, उडीसा, हिमाचल प्रदेश्, राजस्थान्, बिहार, छत्तीसगढ़, म. प्र., महाराष्ट्र और आन्ध्रप्रदेश में वर्षा का तांडव लगातार जारी है।नदियाँ जहा उफ़ान पर है तो कई इलाको में बाढ़ की वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है बान्धो का पानी खतरे के निशान से ऊपर तो कई पुल ढह गये, खास है अकेले असम प्रान्त में ही 65 लोगो की अकाल मौत हो चुकी है,परन्तु सवाल यह है कि हर साल बारिश अपना कहर बरपाती है परन्तु वर्तमान या पूर्व सरकारे इस गम्भीर स्थिति से निपटने की आज तक कोई कारगर योजना क्यो नही बना पायी? जिससे पानी का सरंक्षण भी हो और आमजन भी सुरक्षित हो सके।

असम मै करीब 15 दिन से जारी बारिश यहा कहर बन कर लोगो के जीवन को तहत नहस कर रही है गांव हो या शहर सब वर्षा से तरबतर हो गये है, असम में करीब डेढ़ दर्जन जिलो के आठ लाख लोग बुरी तरह बारिश से प्रभावित हुए है,यहा नदियों का जलस्तर बड़ने से बाढ़ की स्थिति बन गई है, और अभी तक 65 लोगो की मौत हो गई, इधर सरकार भी चिंतित है मुख्यमंत्री सर्वानन्द सोनवाल ने इस भीषण स्थिति से निपटने के लिये प्रशासनिक अधिकारियो को राहत कार्य तेजी से शुरू करने के निर्देश दिये है।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!