close
केरल

केरल में बाढ़ का प्रकोप, मरने वालों की संख्या 350 के पार

Kerela Flood
Kerela Flood
  • केरल में बाढ़ का प्रकोप, मरने वालों की संख्या 350 के पार,
  • केरल के मंत्री के मुताबिक केन्द्रीय मदद नाकाफ़ी 20 हजार करोड़ का हुआ है नुकसान

तिरुवनंतपुरम/ केरल में भीषण बारिश और बाढ़ की बजह से मौत का अॉकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है यही बजह है कि मरने वालों की संख्या 350 को पार कर गई हैं वहीं केरल के मंत्री विजयन का कहना हैं प्रान्त में आई इस प्राकृतिक आपदा से करीब 20 हजार करोड़ का नुकसान हुआ हैं लोग सड़कों पर आ गये हैं और केन्द्रीय सरकार ने जो मदद की हैं वह काफ़ी कम हैं। इधर कई राज्य भी केरल के आपदाग्रस्त लोगों की सहायता के लिये आगे आये हैं।जबकि राहत की बात है केरल में रेड अलर्ट हट गया है।

केरल में बारिश बाढ़ से आये कहर के चलते 9 लाख लोग राहत शिविरो में शरण लिये हुए है वही लोगों को सकुशल निकालने के लिए वायु सेना ने 67 हेलीकॉप्टर और 23 हवाई जहाज लगाये हैं इस तरह थलसेना, नौसेना और वायु सेना के करीब 150 दल और एनडीआरएफ़ की 58 टीमे पानी भरे इलाकों से लोगों को सुरक्षित निकालने के लिये युद्ध स्तर पर रेस्क्यू अॉपरेशन में जुटी हुई हैं। सेंना ने 13 अस्थायी पुल भी बनाये हैं।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केरल के बाढ़ पीडितो की सहायतार्थ 10 करोड़ की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!