विशेष रिपोर्ट...
नई दिल्ली/ भारतीय और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को लेकर रोजाना आ रही बम रखे होने की धमकियों से यह व्यवसाय बुरी तरह से लड़खड़ा गया है पिछले 14 दिनों में अंतराष्ट्रीय उड़ानों को लेकर 325 से अधिक धमकियों की घटनाएं सामने आ चुकी है शनिवार को 33 फ्लाइट्स में बम रखे होने की खबर थी जो रविवार को बढ़कर 50 हो गई जिसके बाद की गई इमरजेंसी लैंडिंग और जांच से इंडियन एयर लाइंस सहित अन्य कम्पनियों को भारी नुकसान हुआ है बल्कि पैसेंजरों को मानसिक परेशानी से गुजरना पड़ता हैं। खास बात है अभी तक सभी बम रखने की खबरें फर्जी और झूठी निकली। बताए जाता है अभी तक 650 करोड़ से अधिक का नुकसान इन एयर लाइंस कंपनियों को उठाना पड़ा है। सरकार ने इस पर सख्त रुख अपनाते हुए एडवाइजरी जारी की हैं।
धमकी की बजह से फ्लाइट न समय पर चल रही न ही समय पर पहुंच रही …
पिछले करीब 14 दिन से यात्री विमान सेवाओं पर जैसे ग्रहण सा लग गया है अंतराष्ट्रीय उड़ानों को बम से उड़ाने की लगातार धमकियां मिल रही है जिससे इनकी इमरजेंसी लैंडिंग कराना पड़ रही है जिससे वक्त जाया होने के साथ विमानन सेवा प्रशासन और पैसेंजर्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इससे उड़ानों में काफी विलंब भी होता है चूंकि विमान सेवा का प्रोटोकॉल होता है और जब सोशल मीडिया या अन्य तरीके से विमान में बम रखे होने या आतंकियों के होने की कोई धमकी मिलती है तो प्रोटोकॉल के मुताबिक फ्लाइट को तुरंत रोककर इमरजेंसी लैंडिंग कराई जाती है और पूरे विमान की बारीकी से जांच होती है खासकर दिल्ली मुंबई की उड़ानों में यह धमकियां ज्यादा मिल रही है इस तरह करीब 7 करोड़ का प्रतिदिन का नुकसान हो रहा है उसके बावजूद कोई भी फ्लाइट समय से न चल रही ना ही अपने गंतव्य तक समय पर पहुंच ही पा रही है।
14 दिन और विमान को बम से उड़ाने की 350 से अधिक धमकियां मिली …
रविवार 27 अक्टूबर को तीन इंडियन एयर लाइंस की 50 फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी जिसमें इंडिगो की 18 विस्तारा की 17 और अकासा की 15 फ्लाइट्स शामिल है इस तरह अभी तक इंडियन एयर लाइंस की कुल 350 से ज्यादा फ्लाइट्स को अभी तक बम रखे होने और बम से विमान को उड़ाने की धमकियां मिल चुकी है हालांकि जांच के बाद वह सभी धमकियां फर्जी और झूठी साबित हुई लेकिन प्रोटोकॉल के अनुसार इसकी जांच आवश्यक होती है।
यदि सिलसिलेवार नजर डाले तो 14 अक्टूबर को पहली बार 3 फ्लाइट्स में बम राजग होने और उसे उड़ाने की धमकी सोशल मीडिया पर मिली थी उसके बाद 15 अक्टूबर को 7 फ्लाइट्स में 16 अक्टूबर को 5 फ्लाइट्स में 17 अक्टूबर को 1 फ्लाइट में 18 अक्टूबर को 2 फ्लाइट्स में,19 अक्टूबर को 30 से ज्यादा फ्लाइट्स में, 20 अक्टूबर को 25 से ज्यादा फ्लाइट्स में, 21 अक्टूबर को 50 से ज्यादा फ्लाइट्स में 22 अक्टूबर को 50 फ्लाइट्स में, 23 अक्टूबर को क्लीयर जानकारी नहीं, 24 अक्टूबर को सबसे ज्यादा 85 फ्लाइट्स में, 25 अक्टूबर को 27 फ्लाइट्स में 26 अक्टूबर को 33 फ्लाइट्स में, और 27 अक्टूबर रविवार को 50 फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।
सोशल मीडिया X और फेस बुक पर ज्यादा धमकियां …
खास बात है यह धमकियां सोशल मीडिया X या फेस बुक पर सबसे ज्यादा मिल रही है लेकिन यह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फ्रीडम ऑफ स्पीच का हवाला देते हुए इस मामले में विमानन सेवा प्रशासन और सरकार का कोई साथ नहीं देते एक तरह से फ्रीडम ऑफ स्पीच का रूल उनको सुरक्षा कवच प्रदान करता है।
केंद्र सरकार का रुख सख्त, एडवाइजरी जारी की…
लेकिन अब अति होती जा रही है यह देखते हुए केंद्र सरकार इन धमकियों को लेकर अब सख्त रुख अख्तियार किया है और IT मिनिस्ट्री ने 26 अक्टूबर को एक एडवाइजरी जारी की हैं और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से कहा है कि यदि वे इन झूठी सूचनाओं को तत्काल नहीं हटाते तो उन्हें IT एक्ट के तहत मिलने वाली इम्युनिटी रद्द कर दी जायेगी। मंत्रालय ने कहा है कि ऐसी सूचनाओं को तुरंत हटाकर उसकी जानकारी संबंधित अधिकारियों को भी देना होगी। चूंकि पिछले दिनों मिली इन धमकियों से एयर लाइंस सेवा बुरी तरह से प्रभावित हुई बल्कि इस दौरान 650 करोड़ से ज्यादा नुकसान भी उठाना पड़ा है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को जारी एडवाइजरी पर एक नजर …
1.झूठी धमकियों एवं अन्य गलत सूचनाओं के प्रदान जो रोके जाने की जिम्मेदारी सोशल मीडिया की है।
2.सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 (BNSS) के तहत भारत की सुरक्षा या आर्थिक स्थिरता को खतरा पैदा करने वाली बम की धमकियों जैसी सूचनाओं के बारे में IT रूल्स 2021 के तहत तय डेडलाइन में गलत सूचना को हटाना होगा।
3.जांच एवं साइबर सुरक्षा के लिए अधिकृत सरकारी एजेंसियों को 72 घंटे में जानकारी देना होगी और हरसंभव मदद करना होगी।
4.यूजर को ऐसी जानकारी शेयर करने se रोकना होगा।
5.यदि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ऐसा नहीं करते तो IT एक्ट की धारा 79 के तहत मिलने वाली इम्युनिटी उन्हें नहीं मिलेगी।
6.अगर ऑन लाइन प्लेटफॉर्म अपनी जिम्मेदारियों और सरकार के निर्देशों का पालन नहीं करते तो उनपर IT Act और BMS (भारतीय न्याय संहिता 2023) के प्रावधानों के तहत कानूनी कार्यवाही हो सकती है।
केंद्रीय मिनिस्टर ने दी चेतावनी …
केंद्रीय सिविल एविएशन मिनिस्टर राममोहन नायडू ने रविवार को कहा, केंद्र सरकार बम की झूठी धमकियों देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही और कड़ी सजा और जुर्माना लगाने के साथ उन्हें नो फ्लाइट लिस्ट में डालने के प्रावधान पर विचार कर रही है इसके लिए सरकार जल्द कानून में संशोधन पर विचार भी कर सकती है।
अभी तक क्या कार्यवाही हुई कितने पकड़े गए …
अभी तक इन झूठी खबरों को फैलाने और शेयर करने पर दो लोगों के खिलाफ कार्यवाही की गई है 25 साल के युवा शुभम उपाध्याय को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है उसने IGI एयरपोर्ट पर फ्लाइट में बम रखे होने की झूठी खबर पोस्ट की थी पूछताछ में उसने बताया फेमस होने के लिए उसने यह काम किया था। इससे पहले मुंबई पुलिस ने छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव से एक 17 साल के नाबालिग को हिरासत में लिया था उसने अपने एक दोस्त के नाम से X एकाउंट बनाया और 14 अक्टूबर को 4 फ्लाइट्स में बम रखेंगे होने की झूठी खबरें शेयर कर दी थी मुंबई पुलिस के मुताबिक यह नाबालिग साइबर मामलों में गहरी पकड़ रखता है और इसके पिताजी का मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक समान का बड़ा व्यवसाय है इस साजिश में इसके साथ तीन अन्य नाबालिग दोस्त भी शामिल है। जबकि इंडिगो की मुंबई मस्कट, मुंबई जेद्दाह, एयर इंडिया की मुंबई न्यूयार्क फ्लाइट में 6 किलोग्राम RDX और 6 आतंकवादी है इस पर मुंबई पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी आईजी दीपक झा ने बताया कि X पर पोस्ट कर विमानों को उड़ाने की धमकी दी गई थी।