कोलकाता – हाईकोर्ट ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के उस आदेश को रद्द कर दिया है जिसमें एक अक्टूबर को दुर्गा मूर्ति विसर्जन पर ममता सरकार ने रोक लगाई थी।
इस तरह ममता बनर्जी को हाईकोर्ट ने बड़ा झटका दिया है, आज हाईकोर्ट ने एक याचिका पर सुनवाई करते हुएं सरकार को आदेश दिया कि वह सभी की धार्मिक भावना और आस्था को समझे और हिंदू पर्व नवरात्रि पर दुर्गा विसर्जन और मुस्लिम त्योहार मुहर्रम को एक नजर और सम्मान से दैखे, और दोनों पर्वो पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इन्तजामात करें,हाईकोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि 1 अक्टूबर को रात 12 बजे तक मूर्ति विसर्जन के लिये सरकार व्यवस्था बनाये और इसके लिये हरसम्भव सुरक्षा इन्तजामात भी करे।