close
भोपालमध्य प्रदेश

भोपाल में 5 साल की बच्ची को अगवा करने के बाद रेप, हत्या, पानी की टंकी में मिला शव, आरोपी गिरफ्तार, सहयोग करने पर मां बहन भी गिरफ्त में

Gwl Police investigate

 

Bhopal Child Case
Bhopal Child Case

भोपाल/ मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बड़ा दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है शहर के शाहजानाबाद मल्टी बिलिंग से पिछले दिनों लापता हुई 5 साल की बच्ची का शव पड़ोस के घर में पानी की खाली टंकी में मिला है। शॉर्ट पीएम रिपोर्ट के मुताबिक बच्ची का बलात्कार करने के बाद गला दबाकर हत्या की गई और शव को छुपा दिया गया। जिसने इस घटना को अंजाम दिया वह शातिर अपराधी है पुलिस ने भागने से पहले उसे गिरफ्तार में ले लिया है। साथ ही साक्ष्य छुपाने के आरोप में आरोपी की मां और बहन को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। खास बात है आरोपी खुद बच्ची के परिजनों के साथ उसे ढूंढने का नाटक करता रहा था।

भोपाल के थाना शाहजहांनाबाद में 24 सितम्बर को एक महिला ने रिपोर्ट कराई कि, उसकी पांच बर्षीय बेटी बिना बताये घर से कही चली गई है ।पुलिस ने गुमशुदगी कायम कर मामला जाँच मे लिया था, पूछताछ में महिला ने पुलिस को यह भी बताया कि उस दिन मेरी मल्टी में मच्छरों की दवा छिडकने के लिये कुछ लोग आये थे ,उसी के बाद से मेरी लडकी का कोई पता नही चल रहा है। पुलिस ने शक के आधार पर बहला-फुसलाकर अपहृत करने का अपराध भी अज्ञात आरोपी पर दर्ज कर लिया। इस संवेदनशील मामला में अपराध की गंभीरता को देखते हुये वरिष्ठ अधिकारियों ने आरोपियो की तलाश के लिए क्राइम ब्रांच की टीम को भी लगा दिया। ।

पुलिस आयुक्त ने स्वयं घटना स्थल का निरीक्षण किया । सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने कई थानों की पुलिस को पड़ताल में लगा दिया पुलिस ने लगातार 48 घंटें निरंतर तलाशी और छानबीन अभियान चलाया । क्षेत्र के आसपास के कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये। कई लोगो से घटना के संबंध में पूछताछ की गई। इस बीच पुलिस लगातार मल्टी बिल्डिंग के सभी फ्लेटो की तलाशी ले रही थी। तभी पुलिस को पड़ोस के फ्लेट की तलाशी के दौरान छत के अंदर टांड़ पर छुपाई गई पानी की एक टंकी दिखाई दी जिसे दो सिपाहियो ने ऊपर चढ़कर नीचे उतारा गया । जब टंकी के अंदर कपड़ा हटाया गया तो पुलिस की आंखें खुली की खुली रह गई टंकी के अंदर बच्ची की लाश रखी थी। पुलिस ने शव को निकालकर पोस्ट मार्टम के लिए रवाना किया।

जिस फ्लेट से पुलिस को बच्ची का शव बरामद हुया वह बसंती बाई w/o अमर निहाले (उम्र 55) का था जो अपनी बेटी चंचल और बेटे अतुल निहारे (उम्र 32) के साथ फ्लैट में रहती थी। मां बेटी मिले लेकिन बेटा अतुल घर से फरार था। मां बेटी से पूछताछ में इस मामले से पर्दा उठ गया और क्राईम ब्रांच पुलिस ने सक्रियता दिखाई और घेराबंदी कर उसे रेल्वे स्टेशन से पकड़ लिया।

जानकारी मिली है कि अतुल स्थाई रुप से अंबेडकर मोहल्ला मोहम्मदपुर तहसील गोगांवा जिला खरगोन का निवासी है । जो 5 महिने पहले ही खरगोन से यहां आया हुआ था । अतुल आपराधिक प्रवृत्ति का है और महिला उत्पीड़न में उसके खिलाफ थाना गौगांवा थाने में मामला दर्ज हुआ और उसमें वह जेल में भी रह चुका है । आरोपी के द्वारा पूछताछ में बालिका की हत्या कर लाश को छुपाना स्वीकार कर लिया है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि अगर थोड़ी देर और नहीं पकड़ा जाता तो वह ट्रेन में बैठकर भाग जाता आरोपी ने अपना अपराध स्वीकर कर लिया है उसने पुलिस को पूछताछ में बताया कि बालिका के साथ दुष्कर्म के बाद उसने तत्काल ही बच्ची की हत्या कर दी थी और लाश टंकी में छुपा दी वह लाश बाहर फेंकना चाहता था बिल्डिंग और आसपास 24 घंटे पुलिस के रहने के कारण लाश को ठिकाने नहीं लगा पाया और हत्या के बाद उसने लाश को कपडे में लपटेकर टंकी में डाल दिया, और टंकी को घर में गुप्त स्थान पर छुपा दिया । उसके बाद भी आरोपी ने लाश के कई बार ठिकाने लगाने का प्रयास किया ताकि पुलिस को कोई साक्ष्य नहीं मिले । चूकि घटना के बाद पुलिस पूरे समय घटना स्थल एवं उसके आस पास मौजूद रही जिससे वह लाश को ठिकाने नही लगा पाया इस तरह अपहरण रेप और मर्डर के इस पूरे आपराधिक षड़यंत्र का खुलासा हो गया ।

सीएम के निर्देश पर सघन और त्वरित विवेचना हेतु एस.आई.टी. का गठन किया गया है । ताकि आरोपियों को कडी से कडी सजा शीघ्र दिलाई जा सकें । पुलिस ने मुख्य आरोपी अतुल निहाले (उम्र 32 साल)को अपहरण, रेप, हत्या और पास्को एक्ट के तहत गिरफ्तार किया जबकि उसकी मां बसंती बाई पति अमर निहाले (उम्र 55 साल) बहन चंचल पत्नी कालूराम भालसे (उंम्र 35 वर्ष) को लाश एवं घटना की जानकारी होने के बावजूद साक्ष्य छुपाने के आरोप में गिरफ्तार किया हैं।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

error: Content is protected !!